Ola News: ड्राइवर आखिरी मौके पर नहीं कर पाएंगे राइड कैंसिल, जानें Ola की नई सर्विस से जुड़ा latest update…

Ola News ओला ने कैब्स द्वारा एक नई प्रीमियम सर्विस की टेस्टिंग शुरू की है. यह प्राइम प्लस बेस्ट ड्राइवर, टॉप कारें, कोई कैंसिलेशन या परिचालन संबंधी परेशानी को दूर करेगा. फिलहाल इसे यह बैंगलोर में चुनिंदा के लिए लाइव होगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 30, 2023 9:32 PM

Ola Premium Service: Ola ने अपने ग्राहकों की यात्रा को काफी आरामदायक बनाने के लिए एक ऐसी सर्विस शुरु किया है. इसके शुरु होने के बाद ओला कैब ड्राइवर आखिरी मौके पर राइड कैंसिल (cab drivers canceling your ride) नहीं कर पाएंगे. कंपनी जल्दी ही Ola Prime Plus नाम की एक नई प्रीमियम सर्विस शुरू करेगी. जब कोई यूजर प्राइम प्लस के जरिए कैब बुक करेगा तो उसे ‘टॉप ड्राइवर’ नो कैंसिलेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी. फिलहाल ये सर्विस टेस्टिंग फेज में है. बताते चलें कि ओला कैब सर्विस ने लोगों की यात्रा को काफी आरामदायक बनाया है. अब लोग अपने घर से ही कैब, ऑटो और बाइक बुक कर अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं. लेकिन, कई बार यूजर्स को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. एंड मोमेंट पर कैब कैंसिल होने से कैब के इंतजार में अपनी यात्रा का इंतजार कर रहे लोगों को एक बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. आइए जानते हें कैसे काम करेगी नई सर्विस.

Ola के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस नई सर्विस के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘ओला ने कैब्स द्वारा एक नई प्रीमियम सर्विस की टेस्टिंग शुरू की है. यह प्राइम प्लस बेस्ट ड्राइवर, टॉप कारें, कोई कैंसिलेशन या परिचालन संबंधी परेशानी को दूर करेगा. फिलहाल इसे यह बैंगलोर में चुनिंदा के लिए लाइव होगा. इसे आजमाएं. वे इसका यूज करेंगे और अपने अनुभव यहां ट्विटर पर साझा करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने ओला ऐप के जरिए राइड बुक करते समय प्राइम प्लस को सिलेक्ट करने के नए ऑप्शन को दिखाया है. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि जो स्क्रीनशॉट शेयर किया गया उसके अनुसार, प्राइम प्लस के जरिये से राइड के लिए कैब बुक करने की कीमत 455 रुपये थी.हालांकि, मिनी कैब बुक करने पर उसी राइड की कीमत 535 रुपये थी. जबकि आम तौर पर, ओला कैब्स से राइड बुक करते समय मिनी सबसे सस्ता ऑप्शन माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version