भागलपुर के हॉस्टल में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Bihar News: भागलपुर के SM कॉलेज रोड स्थित एक हॉस्टल में रह रही 12वीं की छात्रा नेहा कुमारी का शव फंदे से लटका मिला. कटिहार की रहने वाली नेहा की मौत को लेकर परिजनों ने आत्महत्या से इनकार किया है और हत्या की आशंका जताई है.

By Anshuman Parashar | June 12, 2025 3:02 PM

Bihar News: भागलपुर में एक 12वीं की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत ने सनसनी फैला दी है. घटना जोगसर थाना क्षेत्र स्थित SM कॉलेज रोड के हैप्पी होम्स हॉस्टल की है, जहां 17 वर्षीय नेहा कुमारी का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला. नेहा कटिहार जिले की रहने वाली थी और पिछले डेढ़ साल से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी.

बुधवार देर रात मां से हुई थी बात

नेहा की मां ने बताया कि बुधवार देर रात उसकी बेटी से फोन पर बात हुई थी. उसने गर्मी की छुट्टियों में गुरुवार को घर आने की बात कही थी और बातचीत के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का ज़िक्र नहीं किया था. मां का कहना है, “मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है.”

लॉज मालिक करता था परेशान

नेहा के पिता शंकर राय ने भी सुसाइड की बात को खारिज किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि लॉज मालिक उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित करता था. उन्होंने कहा, “जब मैं मौके पर पहुंचा तो बेटी की किताबें और कॉपी तक कमरे में नहीं थीं. रूममेट से पूछा गया तो वह कुछ नहीं बता पाई। ये आत्महत्या नहीं, हत्या है.”

Also Read: पत्नी के हाथों से मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था…, शादी के 11 दिन बाद युवक हो गया सड़क हादसे का शिकार

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही जोगसर थानाध्यक्ष कृष्णानंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर पहुंची FSL टीम फॉरेंसिक जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.