Bihar: पत्नी के हाथों से मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था…, शादी के 11 दिन बाद युवक हो गया सड़क हादसे का शिकार

Bihar: औरंगाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले नवविवाहित युवक की दर्दनाक मौत ने बिहार को एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सोचने को मजबूर कर दिया है. शादी के 12 दिन बाद ही तेज रफ्तार वाहन ने उसकी जिंदगी छीन ली, गांव में मातम पसरा है.

By Anshuman Parashar | June 12, 2025 11:42 AM

Bihar: बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित खैरा मिर्जा गांव में गुरुवार सुबह एक नवविवाहित युवक की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी गणेश शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार शर्मा के रूप में हुई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब सुदामा रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.

गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खैरा टांड़ की ओर टहलते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में सुदामा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त आसपास मनरेगा कार्य में जुटे मजदूरों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घर में खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदला

परिजनों ने बताया कि सुदामा की शादी 1 जून को रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के इवगाह मोहल्ला निवासी सुरेश शर्मा की बेटी मधु से हुई थी. 28 मई को तिलक समारोह संपन्न हुआ था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक चार भाई-बहनों में संझला था और अपने पिता के साथ फर्नीचर के कारोबार में हाथ बंटाता था.

जिला पार्षद अनिल यादव ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि “विधि का विधान बड़ा ही क्रूर है, दुल्हन के हाथों से मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था कि सुहाग उजड़ गया.”

Also Read: अंधेरे में हाई टेंशन तार बना मौत का फंदा, औरंगाबाद में करेंट लगने से युवक की मौत

पुलिस जांच में जुटी, वाहन की तलाश जारी

सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया है. वाहन और चालक का पता लगाया जा रहा है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.