PM मोदी के विशेष पैकेज से बदली बिहार की सूरत, सड़क-रेल-हवाई सेवाओं में दिखा बड़ा बदलाव
PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज ने बिहार के ट्रांसपोर्ट सेक्टर की तस्वीर बदल दी है. सड़क, रेल और हवाई सेवाओं में तेजी से विकास हुआ है, जिससे लोगों को सफर में सुविधा और राज्य को नई रफ्तार मिली है.
PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष पैकेज की मदद से बिहार के ट्रांसपोर्ट सेक्टर में ऐतिहासिक बदलाव आया है. सड़क, रेल और हवाई सेवाएं पहले की तुलना में कहीं अधिक बेहतर हुई हैं, जिससे आम लोगों को सफर में सुविधा और राज्य को विकास की नई रफ्तार मिली है.
PM ने वर्ष 2015 में बिहार की एक चुनावी सभा के दौरान राज्य को 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी। इसके बाद कुछ अतिरिक्त घोषणाएं भी की गईं. डबल इंजन सरकार (राज्य और केंद्र दोनों जगह एक ही पार्टी की सरकार) के प्रयासों से इस पैकेज की अधिकांश योजनाएं अब लगभग पूरी हो चुकी हैं, जिसका प्रभाव सड़क, रेल और हवाई परिवहन के क्षेत्र में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
1304 किमी नई सड़कें बनीं, 44 परियोजनाएं हुईं पूरी
इस पैकेज का सबसे बड़ा हिस्सा सड़क परिवहन मंत्रालय से जुड़ा था. इसके तहत 2,836 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण के लिए 74 परियोजनाएं स्वीकृत की गई थीं, जिन पर कुल 51,540 करोड़ रुपये खर्च होने थे. इनमें से 44 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और अब तक 1,304 किमी नई सड़कें बन चुकी हैं. इस पर 14,898 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.
कुछ प्रमुख परियोजनाएं इस प्रकार हैं:
- महात्मा गांधी सेतू का पुनर्निर्माण (1,742 करोड़ रुपए)
- पटना-गया-डोभी रोड (1,680 करोड़ रुपए)
- सिमरिया-खगड़िया फोर लेन (1,063 करोड़ रुपए)
- कोईलवर-भोजपुर रोड (750 करोड़ रुपए)
- भोजपुर-बक्सर फोर लेन NH-84 (595 करोड़ रुपए)
22 सड़क परियोजनाओं पर काम जारी, 5 नई जल्द शुरू
वर्तमान में 22 सड़क परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, जिनकी कुल लंबाई 1,057 किमी है और इन पर 25,933 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं. इनमें से 11 योजनाएं वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरी होने की संभावना है, जबकि शेष कार्य 2027-28 तक पूरा किया जाएगा.
इसके अलावा 5 नई परियोजनाएं भी शुरू होने वाली हैं, जिनकी कुल लंबाई 271 किमी होगी और जिन पर 5,797 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, दो परियोजनाएं फिलहाल मंजूरी की प्रतीक्षा में हैं.
कुछ प्रमुख निर्माणाधीन परियोजनाएं
- महात्मा गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल
- पटना-कोईलवर फोर लेन रोड
- उमगांव-सहरसा रोड और कोसी नदी पर पुल
- मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन
- विक्रमशिला सेतू (गंगा नदी पर)
सोनबर्षा और रक्सौल की सड़क परियोजनाएं भारत-नेपाल सीमा पर बन रही रक्षा सड़क योजना में आने के कारण अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं.
5 परियोजनाएं पूरी, 4 प्रगति पर
बिहार पैकेज में रेलवे से जुड़ी 9 परियोजनाएं शामिल थीं, जिनमें से 5 पूरी हो चुकी हैं और 4 पर तेजी से काम चल रहा है. अब तक 652 किमी रेल लाइन का निर्माण या दोहरीकरण हो चुका है जिस पर 4,841 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. शेष 466 किमी लाइन पर 7,736 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रगति पर है.
पटना एयरपोर्ट का नवीनीकरण1,216 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें नया टर्मिनल भवन शामिल है.
- गया एयरपोर्ट को 68.72 करोड़ रुपये खर्च कर अपग्रेड किया गया है.
- बिहटा और पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू होगा.
- रक्सौल एयरपोर्ट के लिए जमीन सर्वे चल रहा है, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी किया.
ट्रांसपोर्ट नेटवर्क मजबूत, आम जनता को मिला सीधा फायदा
PM के विशेष पैकेज की बदौलत बिहार में सड़कों का जाल मजबूत हुआ है, रेलवे नेटवर्क विस्तृत हुआ है और हवाई सेवा पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गई है. इससे न सिर्फ आम लोगों को यात्रा में सुविधा मिली है, बल्कि राज्य के विकास की रफ्तार भी तेज़ हो गई है.
रिपोर्ट- मानसी सिंह
