PMCH के मरीजों के लिए अच्छी खबर, ओपीडी में बढ़ाई गयी दवाओं की संख्या, बाहर से दवा लिखने पर होगी कार्रवाई

पीएमसीएच अस्पताल प्रशासन ने सभी विभाग के अध्यक्षों को चिट्ठी जारी कर लिखा है कि अगर कोई भी डॉक्टर बाहर से दवा लिखते पाये गये, तो कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 1:24 AM

पटना. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. यहां के ओपीडी में दवाओं की संख्या बढ़ा दी गयी है. दवा भंडार में 202 तरह की दवाओं का नया स्टॉक आया है. इसमें 85 तरह की दवाएं ओपीडी में उपलब्ध करायी गयी हैं. इसके अलावा 64 तरह की दवाएं सर्जरी विभाग में मुहैया करायी गयी हैं. बीएमआइसीएल कॉरपोरेशन की ओर से यह दवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.

बाहर से दवा लिखने पर होगी कार्रवाई

अस्पताल प्रशासन ने सभी विभाग के अध्यक्षों को एक चिट्ठी जारी की है. जारी किए गए पत्र में लिखा है कि अगर कोई भी डॉक्टर बाहर से दवा लिखते पाये गये, तो उनपर कार्रवाई होगी. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को वह अस्पताल के दवा भंडार का निरीक्षण कर सभी स्टॉक का रजिस्टर देखा. उन्होंने फॉर्मासिस्ट को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अधिक से अधिक दवा ओपीडी व सर्जरी में मुहैया करायी जाये. भंडार वाली दवा अगर ओपीडी के मरीजों को नहीं मिलेगी, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

दवा भंडार में मौजूद कुछ प्रमुख दवाएं

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि ओपीडी व इंडोर में सभी जरूरत की दवाएं अब उपलब्ध हो गयी हैं. ऐसे में अब मरीजों को बाहर दवा खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. मैरोपेनम का इंजेक्शन, टैबलेट, इंट्रा कैथ, डाइक्लोफिनेक इंजेक्शन, एजिथ्रोमाइसिन 250 और 500 एमजी, ओफ्लाक्सासिन, सी सेप्सिन, एआरवी, केवीएस, मैक्रोनाजोल, एमोक्सीन 625 आदि एंटीबायोटिक दवाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी दवाएं पीएमसीएच में नि:शुल्क मिलती हैं.

Also Read: ED रेड पर बोले लालू यादव, क्या इतने निचले स्तर पर हमसे लड़ेगी बीजेपी, गर्भवती बहू को 15 घंटे से बैठा रखा है

Next Article

Exit mobile version