कैंपस : प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक परीक्षा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक परीक्षा में ऋणात्मक अंक नहीं होगा. दोनों परीक्षाएं 150 अंकों की होंगी
पटना. प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक परीक्षा में ऋणात्मक अंक नहीं होगा. दोनों परीक्षाएं 150 अंकों की होंगी, जिसमें सही उत्तर के लिए एक अंक और छोड़ दिये गये प्रश्नों या गलत प्रश्नों के लिए शून्य अंक दिये जायेंगे. प्रधानाध्यापक परीक्षा में 100 अंकों का सामान्य अध्ययन, जबकि 50 अंकों के बीएड के प्रश्न होंगे. प्रधान शिक्षक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 75 और डीएलएड से संबंधित 75 प्रश्न होंगे. प्रधानाध्यापक परीक्षा 28 जून को जबकि प्रधान शिक्षक परीक्षा 29 जून को होगी. दोनों परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक होगी. प्रधानाध्यापक की परीक्षा दो जिलों पटना और मुजफ्फरपुर होगी. प्रधान शिक्षक की परीक्षा 13 जिलों में होगी. बीपीएससी जल्द ही अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड कर देगा. सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले 25 केबी का अपना फोटो डैशबोर्ड पर लॉगइन कर अपलोड करेंगे. उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा. सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेशपत्र की एक अतिरिक्त कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर जायेंगे और उस पर हस्ताक्षर कर उसे वीक्षक को सौंप देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
