नीतीश कुमार रचेंगे इतिहास, 20 साल में 10वीं बार लेंगे CM पद की शपथ, पीएम मोदी समेत 20 राज्यों के CM होंगे शामिल

Nitish Kumar Shapath Grahan: पटना के गांधी मैदान में आज बड़ा राजनीतिक प्रदर्शन होने जा रहा है, जहां नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 16 राज्यों के मुख्यमंत्री इस भव्य समारोह में शामिल होंगे. सुरक्षा, भीड़ और तैयारियों के बीच पूरा शहर आज ऐतिहासिक जश्न का केंद्र बना हुआ है.

Nitish Kumar Shapath Grahan: बिहार की राजनीति आज एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रही है. गुरुवार को सुबह 11:30 बजे नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना का गांधी मैदान इस बार केवल एक समारोह नहीं, बल्कि NDA के शक्ति प्रदर्शन का सबसे बड़ा मंच बनने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के दिग्गज नेता और 20 राज्यों के मुख्यमंत्री इस आयोजन में मौजूद रहेंगे, जिससे इसकी भव्यता और बढ़ जाएगी.

PM मोदी का हेलिकॉप्टर से सीधा गांधी मैदान आगमन

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:45 बजे हेलिकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे. सुरक्षा व्यवस्था SPG के हाथों में है, जबकि मैदान के आसपास की जिम्मेदारी बिहार पुलिस संभाल रही है. राजभवन में पीएम मोदी के सम्मान में विशेष भोज भी आयोजित किया गया है, जहां करीब 150 खास मेहमान मौजूद रहेंगे.

सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

नीतीश कैबिनेट में 18 मंत्रियों के शपथ लेने की तैयारी पूरी है. इसमें जदयू के 7, भाजपा के 8 और लोजपा (आर), रालोमो तथा हम से 1-1 मंत्री शामिल हो सकते हैं. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

260 होटल रूम बुक, स्कूल-कॉलेज बंद

ताज, मौर्या और चाणक्या जैसे बड़े होटलों में कुल 260 कमरे बुक किए गए हैं. समारोह के कारण गांधी मैदान के आसपास स्थित स्कूल-कॉलेज आज बंद कर दिए गए हैं. शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए विशेष प्लान लागू है.

3 लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद

NDA इस शपथ समारोह को शक्ति प्रदर्शन में बदलने की तैयारी में है. सभी पार्टियों को अपने-अपने क्षेत्र से भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है. हर विधायक को 5 हजार लोगों को पटना लाने का लक्ष्य मिला है.

देशभर से मुख्यमंत्री होंगे उपस्थित

गांधी मैदान में भाजपा और NDA शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी, चंद्रबाबू नायडू, भजनलाल शर्मा, देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र पटेल, प्रमोद सावंत, हिमंत बिस्वा सरमा, पेमा खांडू, माणिक साहा समेत कुल 20 मुख्यमंत्री समारोह का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा पद्मभूषण, पद्मश्री सम्मानित हस्तियों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज व्यक्तियों को भी विशेष निमंत्रण भेजा गया है.

गेट नंबर-1 से होगा VVIP प्रवेश

गांधी मैदान में 13 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. गेट नंबर-1 सिर्फ VVIP के लिए आरक्षित है, जहां से पीएम मोदी, राज्यपाल, नीतीश कुमार, केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों के सीएम प्रवेश करेंगे. आम जनता के लिए अन्य गेट खोले जाएंगे.

Also Read: नीतीश की शपथ के लिए गांधी मैदान में दो विशाल मंच तैयार, लग्जरी होटलों में 250 से अधिक कमरे बुक, राजभवन में स्पेशल दावत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >