Nitish Kumar: SIR ने बढ़ा दी जदयू की टेंशन, वोटर लिस्ट में कटे महिलाओं के अधिक नाम

Nitish Kumar: नये आंकड़े बताते हैं कि बिहार में महिला वोटरों की संख्या पहले से कम हुई है, इसका असर चुनाव परिणाम पर कितना होगा, यह आनेवाला समय ही बतायेगा.

By Ashish Jha | October 2, 2025 9:36 AM

Nitish Kumar: पटना. चुनाव आयोग की ओर से जारी वोटर लिस्ट के आंकड़े अब धीरे-धीरे राजनीतिक दलों को टेंशन देने लगे हैं. नीतीश कुमार का वोट बैंक पर भी SIR का असर देखने को मिल सकता है. आंकड़े बताते हैं कि बिहार में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के नाम सूची से बाहर किये गये हैं. महिला वोट नीतीश कुमार का माना जाता है. इसको लेकर जदयू के अंदर भी चिंता दिखाई दे रही है. हालांकि आयोग की ओर से इस संबंध में बताया जा रहा है कि महिलाओं के नाम मायके और ससुराल दोनों जगहों पर दर्ज थे. ऐसे में एक जगह से उनका नाम हटाया गया है. कुल मिलाकर महिला वोटरों की संख्या में कमी आयी है और इसका असर मतदान पर पड़ सकता है.

निर्णायक शक्ति बनकर उभरी महिला वोटर

नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिला वोटर एक नई और निर्णायक शक्ति बनकर उभरी हैं. बिहार की राजनीति में महिला एक जाति के रूप में देखी जाने लगी है. सभी राजनीतिक दल इन्हें साधने में जुटे हैं. पिछले कुछ चुनावों के आंकड़ों को अगर देखा जाये तो पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है, जिससे यह एक महत्वपूर्ण वोट बैंक बन गया है. 2015 से लेकर 2024 तक हर चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से ज्यादा रही. पिछले एक दशक से बिहार में सत्ता की दिशा तय करनेवाला यह वोट बैंक क्या SIR से कमजोर होगा. इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारे में विर्मश जारी है.

वोटर लिस्ट का अंतर

1 अगस्त को 65 लाख नाम हटे.
30 सितंबर 3.66 लाख नाम और हटे.

क्या रहे कारण

  • 62,000 नाम मृत्यु के कारण हटे.
  • 1.64 लाख नाम पता बदलने के कारण हटे.
  • 81 हजार नाम डुप्लिकेट प्रविष्टियों के कारण हटे.
  • 48 हजार नाम लापता होने के कारण हटे.
  • 100 मामले कम उम्र के आवेदकों निकले.

इन जिलों में सबसे अधिक कटे महिला वोटरों के नाम

पूर्णिया जिला
76,000 महिला वोटर कम है.
40,000 पुरुष वोटर कम है.

सुपौल जिला
40000 महिला वोटर कम है.
11000 पुरुष वोटर कम है.

सीवान जिला
78,000 महिला वोटर कम है.
28,000 पुरुष वोटर कम है.

पटना जिला
50,000 महिला वोटर कम है.
36,000 पुरुष वोटर कम है.

कोई नहीं लगा पाया सेंध

बिहार में 2.99% कुर्मी महिला मतदाता हैं, जबकि 14.46 प्रतिशत यादव, 0.6% कायस्थ, 19.6 प्रतिशत शेड्यूल कास्ट, 17.8 प्रतिशत मुस्लिम, 3.7% ब्राह्मण, 3.4% राजपूत, 2.9% भूमिहार महिला मतदाता हैं. इस वोटबैंक पर नीतीश कुमार का कब्जा है. यह वोट बैंक बिहार में सबसे मजबूत है. अब तक इस वोट बैंक में सेंध लगाने में कोई दल या नेता सफल नहीं हो पाये हैं. इस चुनाव में भी नीतीश कुमार की प्राथमिकता महिला वोटर ही रही है. पिछले कुछ दिनों में नीतीश कुमार ने बिहार की हर महिला वर्ग के लिए कुछ न कुछ घोषणा की है. इनमें जीविका दीदी, आशा वर्कर से लेकर के आंगनबाड़ी महिलाएं तक शामिल हैं. बिहार में बड़ी संख्या में महिला शिक्षिका कार्यरत हैं, नीतीश कुमार ने उनकी मांग भी पूरी कर दी है.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा