नीतीश की शपथ के लिए गांधी मैदान में दो विशाल मंच तैयार, लग्जरी होटलों में 250 से अधिक कमरे बुक, राजभवन में स्पेशल दावत

Nitish Kumar Shapath Grahan: बिहार में गुरुवार का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक बनने जा रहा है. गांधी मैदान में नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद संभालने से पहले सुरक्षा से लेकर भीड़ प्रबंधन तक अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं. पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी इसे NDA के बड़े शक्ति प्रदर्शन में बदल देगी.

By Abhinandan Pandey | November 19, 2025 9:36 AM

Nitish Kumar Shapath Grahan: बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. गुरुवार को नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. पटना के गांधी मैदान में इस ऐतिहासिक पल को भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. यह सिर्फ शपथ ग्रहण नहीं, बल्कि NDA का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है.

तीन लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी

गांधी मैदान में 3 लाख से ज्यादा लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जदयू, भाजपा, रालोमो, लोजपा (R) और हम के नेताओं-कार्यकर्ताओं को दी गई है. हर विधायक को अपने इलाके से कम से कम 5 हजार लोगों को पटना लाने का टारगेट मिला है. पूरा मैदान बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा के लिहाज से कई सेक्टरों में बांटा गया है.

SPG ने संभाली सुरक्षा, 2500 जवान तैनात

प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए गांधी मैदान की सुरक्षा SPG के हवाले की गई है. 250 से अधिक मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस अधिकारी और 2500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. मैदान के चारों ओर ऊंची इमारतों पर स्नाइपरों की तैनाती और हर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं.

128 CCTV कैमरों में खराब पड़े आधे कैमरों को दुरुस्त कर दिया गया है. 61 स्थिर, 22 PTZ और 45 एनालिटिकल कैमरों की मदद से मैदान की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा 24 घंटे ड्रोन कैमरों से निगरानी हो रही है.

दो मंच तैयार- एक पर नेताओं की मौजूदगी, दूसरे पर अतिथियों की व्यवस्था

शपथ ग्रहण के लिए गांधी मैदान में दो मंच बनाए जा रहे हैं. मुख्य मंच तैयार हो चुका है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ लेंगे. इसी मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा व NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बैठेंगे. मुख्य मंच के बगल में विशेष अतिथियों के लिए दूसरा मंच बनाया जा रहा है. दोनों मंचों पर लगभग 150-150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के सीएम को न्योता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजन लाल शर्मा और महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं को शामिल होने के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा पद्म पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

पीएम मोदी के सम्मान में राजभवन में भोज

शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में राजभवन में विशेष भोज आयोजित किया जाएगा. इसमें 150 खास मेहमान शामिल होंगे. भोज में बिहार के पारंपरिक व्यंजनों- लिट्टी-चोखा, सिलाव का खाजा और पंतूआ के साथ कम मसाले वाले हरी सब्जियों के खास पकवान परोसे जाएंगे. पीएम के लिए खास डाइट का भी इंतजाम होगा.

मेहमानों के लिए लग्जरी होटलों में 250 से अधिक कमरे बुक

देशभर से आने वाले VIP मेहमानों के ठहरने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस, पटना जिला गेस्ट हाउस और ताज, मौर्या, चाणक्या जैसे होटलों में लगभग 250 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं. NDA के 202 विधायकों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचने वाले हैं.

Also Read: Prashant Kishor: रिपोर्टर के किस सवाल पर तिलमिलाए PK? बोले- आपलोग मेरा पोस्टमार्टम करने आए हैं, कोई गुनाह नहीं किया…