स्पीकर विजय सिन्हा से दुर्व्यवहार मामले में नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, हटाये गये लखीसराय के डीएसपी

सरकार ने लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का तबादला कर दिया है. रंजन कुमार को लखीसराय से हटाते हुए अब मोतिहारी में अरेराज का डीएसपी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2022 4:49 PM

पटना. स्पीकर विजय सिन्हा से दुर्व्यवहार मामले में मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का तबादला कर दिया है. रंजन कुमार को लखीसराय से हटाते हुए अब मोतिहारी में अरेराज का डीएसपी बनाया गया है.

तीन डीएसपी बदले गये

बिहार गृह विभाग ने शुक्रवार को तीन डीएसपी का तबादला किया है. लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का तबादला मोतिहारी के अरेराज किया गया है, जबकि आइपीएस सैयद इमरान मसूद लखीसराय के डीएसपी बनाए गये हैं. वही दानापुर के डीएसपी आइपीएस अभिनव घिमन बने हैं.

फजीहत के बाद हुई कार्रवाई

डीएसपी रंजन कुमार पर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. इसे लेकर विधानसभा तक में हंगामा हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने आ खड़े हुए थे. आखिरकार लंबे गतिरोध के बाद सरकार ने स्पीकर की मांग पर कार्रवाई कर दी है. सरकार और सदन की फजीहत के बाद आखिरकार डीएसपी रंजन कुमार का तबादला कर दिया गया है.

सरस्वती पूजा के दौरान हुआ था दुर्व्यवहार

पिछले दिनों सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय से विधायक और विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. यह मामला बाद में बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के पास पहुंचा. डीएसपी रंजन कुमार समेत दो थानेदारों के ऊपर स्पीकर के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगा था.

जमकर बरसेथे नीतीश कुमार 

इस मामले को बार-बार विधानसभा में भाजपा के विधायकों ने भी उठाया. राजद भी उनके साथ खड़ी नजर आयी. पिछले दिनों जब लखीसराय में पुलिसिंग को लेकर विधानसभा में सवाल-जवाब हो रहा था इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर जमकर बरसे भी थे. बाद में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा एक दिन सदन की कार्यवाही से दूर भी रहे. आखिरकार सरकार ने समझौते का फार्मूला अपनाया और अब रंजन कुमार को लखीसराय से हटा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version