एसएससी सीएचटी का एडमिट कार्ड जारी

एसएससी ने संयुक्त हिंदी अनुवादक (सीएचटी) परीक्षा 2025 पेपर-2 का एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी कर दिया गया है

By ANURAG PRADHAN | December 12, 2025 8:07 PM

संवाददाता, पटना एसएससी ने संयुक्त हिंदी अनुवादक (सीएचटी) परीक्षा 2025 पेपर-2 का एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में हिंदी अनुवादक पदों पर भर्ती के लिए है. एसएससी सीएचटी-2 की परीक्षा 14 दिसंबर को होगी. संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 के लिए रिक्तियों में संशोधन भी किया गया है. चार नवंबर 2025 को जारी अपडेट के अनुसार, कुल पदों की संख्या पहले के 437 पदों से बढ़ाकर 552 कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है