दोस्तों ने इ-रिक्शा चालक किशोर की पीट-पीट कर की हत्या, तीन हिरासत में

महादेव स्थान, शिव कॉलोनी धनखेती मुहल्ला निवासी मनोज यादव के 17 वर्षीय पुत्र अमर कुमार की दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | December 12, 2025 11:25 PM

पटना.

पढ़ाई के साथ परिवार की आर्थिक मदद के लिए इ-रिक्शा चलाने वाले मेहंदीगंज थाना के महादेव स्थान, शिव कॉलोनी धनखेती मुहल्ला निवासी मनोज यादव के 17 वर्षीय पुत्र अमर कुमार की दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पिटाई से जख्मी हुए अमर को दोस्तों ने बाइक पर बैठा कर उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां अमर को अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस तीन किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पिटाई की वारदात चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली में स्थित विद्यालय के समीप हुई है. डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि जख्मी अमर को दोस्तों की ओर से बाइक से उपचार कराने के लिए अस्तपाल ले जाने का सीसीटी फुटेज मिला है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोस्तों ने फोन कर अमर को घर से बुलाया था. इसके बाद ऑटो से लेकर कचौड़ी गली आये थे. रात नौ बजे तक अमर नहीं लौटा, तो खोजबीन के क्रम में पता चला कि अमर को दोस्तों ने पिटाई की है. इसके बाद अमर को दोस्त एनएमसीएच ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है