इंटर-मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा का जारी होगा एडमिट कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फरवरी में होने वाली इंटर व मैट्रिक परीक्षाओं से पहले जनवरी माह में ही प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट की तिथियां तय कर दी हैं

By ANURAG PRADHAN | December 12, 2025 8:42 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फरवरी में होने वाली इंटर व मैट्रिक परीक्षाओं से पहले जनवरी माह में ही प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट की तिथियां तय कर दी हैं. बोर्ड की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू हो जायेंगी. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए समिति अलग से एडमिट कार्ड जारी करेगी. इंटर परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिकल 10 से 20 जनवरी के बीच आयोजित किया जायेगा. इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र 20 दिसंबर के आसपास जारी किया जायेगा, जिसे परीक्षार्थी नौ जनवरी तक डाउनलोड कर सकेंगे. इंटर की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड 16 जनवरी 2026 को जारी होगा और 31 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट 20 से 22 जनवरी तक कराया जायेगा. इसके लिए प्रवेश पत्र आठ जनवरी 2026 को जारी होगा, जिसे 15 जनवरी तक डाउनलोड किया जा सकेगा. दृष्टिबाधित छात्रों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत तथा गणित की जगह गृह विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. बोर्ड ने बताया कि इस वर्ष इंटर में लगभग 13 लाख और मैट्रिक में 15 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है