profilePicture

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पहुंचे देवी दर्शन को पंडाल, राज्य के लिए मांगी शांति और समृद्धि, देखें तस्वीरें

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार को नवरात्रि के मौके पर राजधानी पटना में सजे दुर्गा पंडालों को देखने निकले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रविवार को महाअष्टमी पर रविवार की शाम गर्दनीबाग की ठाकुरबाड़ी स्थित मां दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2023 9:51 PM
an image

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार को नवरात्रि के मौके पर राजधानी पटना में सजे दुर्गा पंडालों को देखने निकले. उन्होंने शहर के विभिन्न जगहों पर लगे पंडालों को देखा व पूजा -अर्चना की. पटना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा की है.

पहले अपने आवास पर और उसके बाद वह सीधे बांके बिहारी शिव मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव , बेटी रोहिणी आचार्य और हेमा शामिल रहीं हैं. इसके अलावा अन्य परिजन वहां मौजूद रहे.

इस दौरान डाकबंगला पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश में चारों तरफ असत्य ही असत्य है, इसलिए सत्य की जीत होगी. ऐसी हमारी कामना है. वहीं लालू ने दावा किया कि 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत तय है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से तेजस्वी यादव को अपना बच्चा बताये जाने से जुड़े सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि ठीक है, बहुत अच्छा है. इसके बाद वह अपने आवास के लिए रवाना हो गये. उल्लेखनीय है कि पिछले एक हफ्ते में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तीसरी बार शहर में घूमने के लिए निकले. हालांकि, रविवार को पूजा पंडालों को देखने के लिए शहर में निकले थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महाअष्टमी पर रविवार की शाम गर्दनीबाग की ठाकुरबाड़ी स्थित मां दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.

पूजा समिति की ओर से मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उनका अभिनंदन किया. यहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर गये. वहां उन्होंने देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन किये.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बांसघाट स्थित काली मंदिर जाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन व सूचना एवं जन संपर्क मंत्री संजय कुमार झा, अरविंद कुमार सिंह, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version