Bihar Rain Alert: बिहार के इन 6 जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के भीतर छह जिलों- पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, औरंगाबाद, दरभंगा और जमुई में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की.
Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून फिर सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों में भारी बारिश से बाढ़ और कटाव की स्थिति और गंभीर हो सकती है.
आज 12 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं राज्य के 6 जिलों- पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, औरंगाबाद, दरभंगा और जमुई में अगले 1 से 3 घंटे में मेघगर्जन और भारी बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की गई है.
1 सितंबर से सक्रिय होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 27 अगस्त के बाद लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इसका असर सीधे बिहार पर पड़ेगा.
- 28-29 अगस्त: राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना.
- 30 अगस्त: गया, नवादा और नालंदा में यलो अलर्ट.
- 1 सितंबर: गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सीवान जिलों में भारी बारिश का अनुमान.
गंगा खतरे के निशान से ऊपर
मौसम की मार से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कटाव के चलते दियारा इलाके में सैकड़ों घर डूब चुके हैं. बुधवार रात कुतलुपुर पंचायत के पड़ोड़ा टोला में तीन पक्के मकान नदी में समा गए.
वहीं पटना के दीघा घाट, गांधी घाट और हाथीदह घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. गांधी घाट और हाथीदह में नदी करीब 2 मीटर ऊपर बह रही है. आरा के जवईनिया गांव में कटाव से एक दो-मंजिला स्कूल नदी में ध्वस्त हो गया.
बाढ़ और जलभराव का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लगातार बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन सकती है. प्रशासन ने संबंधित जिलों में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
