‘नौसिखिया नहीं वो चतुर राजनीतिज्ञ…’ नीतीश के बेटे निशांत के लिए लालू के करीबी नेता ने ऐसा क्यों कहा?

Bihar politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के लिए राजद के कद्दावर नेता ने बड़ी बात कह दी. निशांत के एक बयान को उन्होंने चतुर राजनीतिज्ञ का बयान बताया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 28, 2025 11:16 AM

Nitish kumar Son Nishant: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत अचानक एक्टिव हुए तो सियासी गलियारे का भी तापमान चढ़ा हुआ है. क्या निशांत कुमार राजनीति में एंट्री लेंगे? यह सवाल अब चर्चा का विषय बना हुआ है. निशांत इस सवाल को टालते हैं जबकि सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता उनकी सक्रियता को अलग-अलग चश्मे से देखते हैं. इधर निशांत के एक बयान पर राजद के वरिष्ठ नेता और लालू यादव के बेहद खास शिवानंद तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. निशांत के लिए उन्होंने कहा कि वो चतुर राजनीतिज्ञ की तरह बातें करते हैं.

शिवानंद तिवारी ने निशांत को कहा चतुर राजनीतिज्ञ

राजद नेता शिवानंद तिवारी सीएम के पुत्र निशांत के उस बयान की ओर ध्यान ले गए जिसमें उन्होंने एनडीए से मांग की थी कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए. आगामी बिहार चुनाव में एनडीए को जीत दिलाकर अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने की अपील निशांत लगातार कर रहे हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भी निशांत की बात पर ध्यान नहीं दिया. जबकि निशांत का बयान किसी नौसिखिया की तरह नहीं बल्कि एक चतुर राजनीतिज्ञ की तरह था.

ALSO READ: नीतीश कुमार के बेटे निशांत के लिए कौन कर रहा मीटिंग? तेजस्वी यादव का दावा- जदयू को हड़पने की चल रही साजिश

निशांत की किस मांग पर बोले शिवानंद तिवारी?

शिवानंद तिवारी ने कहा कि एक चतुर राजनीतिज्ञ की तरह निशांत ने भाजपा से मांग की थी कि वह उनके पिता यानी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री घोषित करे. इसके पीछे की वजह बताते हुए राजद नेता कहते हैं कि भागलपुर की सभा में पीएम मोदी ने इसकी घोषणा नहीं की थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कद जेपी नड्डा से बड़ा है. लेकिन यह पहला मौका था कि नीतीश कुमार भाजपा के किसी नेता से उसके यहां जाकर मिले.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

निशांत ने सीएम फेस पर क्या दिया था बयान?

दरअसल, पीएम की जनसभा के बाद निशांत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करे. हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में जब उनसे इसी मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी 8 महीने बचे हैं. भाजपा भी हमेसा यह कहती आयी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे. किसी का विरोधी बयान अबतक नहीं आया है.