बिहार में हेल्थ वर्कर्स के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, मानदेय में इतने हजार तक की हुई बढ़ोतरी
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी राहत दी है. राज्य के नियोजित लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर समेत विभिन्न कर्मियों के मानदेय में 11 से 21 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे हजारों कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा.
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने नियोजित स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ी सौगात दी है. गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक राज्य में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संविदा कर्मियों के मानदेय में भारी बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले से हजारों कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा और चुनावी मौसम में इसे सरकार के मास्टरस्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है.
स्वास्थ्य कर्मियों को सीधा फायदा
नई व्यवस्था के तहत स्वीकृत पदों पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय में 11 हजार से 21 हजार रुपये तक की वृद्धि की गई है. सबसे बड़ा लाभ लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर को हुआ है. लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन का मानदेय 37 हजार से बढ़ाकर 48 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं वरीय रेडियोग्राफर का मानदेय 37 हजार से बढ़ाकर 58 हजार रुपये कर दिया गया है. इन पदों पर कार्यरत कर्मियों की संख्या लगभग 500 बताई जा रही है.
पहले भी हुए थे फैसले
नीतीश सरकार पिछले कुछ महीनों में लगातार विभिन्न वर्गों के मानदेय में इजाफा करती रही है. हाल ही में किसान सलाहकारों का मानदेय 13 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये किया गया. आशा कार्यकर्ताओं को 1000 की जगह अब 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं. ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 की जगह 600 रुपये देने का फैसला हुआ. फिजिकल टीचर और एमडीएम रसोइयों को भी मानदेय वृद्धि का लाभ दिया गया है.
चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा
विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लगातार हो रही मानदेय वृद्धि, सरकार की रणनीति का हिस्सा है. स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों की भूमिका महामारी से लेकर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं तक अहम रही है. माना जा रहा है कि इस फैसले से सरकार को सीधे तौर पर कर्मचारियों और उनके परिवारों का समर्थन मिलेगा.
नीतीश कुमार का फोकस
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार सार्वजनिक मंचों से आशा और ममता कार्यकर्ताओं की सराहना कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि “स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ गांव-गांव तक पहुंचाने में ये कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं. “
Also Read: गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- पूरा खानदान चोर, स्टालिन को बुलाने पर भी साधा निशाना…
