बिहार में अब 40 KM के दायरे में मिलेगा फोर लेन, नीतीश के मंत्री का एलान- राज्य के किसी भी कोने से 4 घंटे में पहुंचेंगे पटना

New Four Lane In Bihar: पटना में पथ निर्माण विभाग का कार्यभार संभालते ही मंत्री नितिन नवीन ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि अगले दो साल में बिहार के हर घर से 40 किलोमीटर की दूरी पर फोर लेन सड़क उपलब्ध होगी और राज्य के किसी भी हिस्से से चार घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | November 25, 2025 10:17 AM

New Four Lane In Bihar: पटना से चार घंटे में राज्य के किसी भी कोने तक पहुंचने का लक्ष्य अब और मजबूत हो गया है. सोमवार को पथ निर्माण विभाग का कार्यभार संभालते ही मंत्री नितिन नवीन ने घोषणा की कि अगले दो वर्षों में बिहार के हर घर से 40 किलोमीटर के दायरे में फोर लेन सड़क उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने इसे बिहार के विकास की रीढ़ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया.

मंत्री ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता एक्सप्रेस-वे, रिंग रोड और प्रगति यात्रा के दौरान घोषित परियोजनाओं को समय पर जमीन पर उतारने की होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि मॉनिटरिंग सिस्टम को तकनीक से और मजबूत किया जाएगा ताकि निर्माण की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखी जा सके.

पुराने और जर्जर हो चुकी सड़कों का फिर से होगा निर्माण

नितिन नवीन ने बताया कि आने वाले पांच सालों में ग्रामीण इलाकों को शहरों से सीधी और तेज सड़क कनेक्टिविटी दी जाएगी. पर्यटन स्थलों तक बेहतर रास्ते विकसित होंगे और औद्योगिक गलियारों को राज्य के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा. साथ ही पुराने और जर्जर हो चुके मार्गों का पुनर्निर्माण भी प्राथमिकता सूची में रहेगा.

क्वालिटी कंट्रोल के लिए अपनाया जाएगा डिजिटल सिस्टम

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाया जाएगा और Quality Control के लिए डिजिटल सिस्टम अपनाया जाएगा. सड़क सुरक्षा मानकों को भी सख्ती से लागू करने की तैयारी है. मंत्री ने यह भी बताया कि जनता की समस्याओं और सुझावों के समाधान के लिए एक प्रभावी शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा. नितिन नवीन की नई घोषणा से साफ है कि सरकार अगले पांच वर्षों में बिहार की सड़क व्यवस्था को पूरी तरह आधुनिक और सुरक्षित बनाकर यात्रा को आसान, तेज और भरोसेमंद करना चाहती है.

Also Read: Bihar Land Survey: एक चौथाई रेवेन्यू विलेज में ही हो पाया जमीन सर्वे, सरकार ने एक बार फिर बढ़ा दी तारीख