नवविवाहिता यूट्यूबर ने की आत्महत्या, दरवाजा तोड़ निकाला गया शव

patna news: फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के हसनपुरा इलाके में मंगलवार देर रात एक नवविवाहिता यूट्यूबर आयशा कुमारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 11, 2025 7:40 PM

फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के हसनपुरा इलाके में मंगलवार देर रात एक नवविवाहिता यूट्यूबर आयशा कुमारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि आयशा ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या की है. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को न्यूड अवस्था में बरामद किया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. नव विवाहित यूट्यूबर का काम करने वाली युवती ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में पड़ताल की जा रही है. परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगा या फिर वह किन लोगों के साथ काम करती थी, उनकी भी पुलिस तलाश कर रही है उन सभी से पूछताछ की जायेगा. बताया जाता है कि तीन महीने पहले आयशा की शादी हुई थी. उनके पति ऋषिकेश यादव झारखंड के बोकारो में नौकरी करते हैं. आयशा अकेली पटना के हसनपुरा में किराये के फ्लैट में रहती थी. मंगलवार रात करीब 10 बजे से आयशा का मोबाइल बंद था. इससे परेशान होकर उनके पति ने परिजनों को इसकी सूचना दी. रिश्तेदार जब फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था और कोई जवाब नहीं मिल रहा था. इसके बाद बेऊर थाना पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था. आयशा का शव जमीन पर पड़ा था और शरीर पर कपड़े नहीं थे. एफएसएल की टीम ने मोबाइल, डायरी, लैपटॉप आदि जब्त कर लिया है. एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बेऊर थाना क्षेत्र के हसनपुरा रोड में स्थित एक फ्लैट में एक महिला ने खुदकुशी की है. महिला के पति और उसके परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फ्लैट का दरवाजा तोड़कर महिला की डेड बॉडी को बरामद किया गया है और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है