पहली सक्षमता परीक्षा पास 23539 विशिष्ट शिक्षकों काे जल्द नया वेतन, आदेश जारी

शिक्षा विभाग ने पहली सक्षमता परीक्षा पास 23539 विशिष्ट शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 12:57 AM

संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग ने पहली सक्षमता परीक्षा पास 23539 विशिष्ट शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है. यह संख्या उन शिक्षकों की है, जिनके ‘प्रान’ (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर ) जेनरेट हो गये हैं. विभाग ने सभी डीइओ से कहा है कि जिन शिक्षकों के ‘प्रान’ जेनरेट हो गये हैं, उनका वेतन भुगतान हर हाल में जल्दी से जल्दी सुनिश्चित किया जाये. जानकारी के अनुसार जिन शिक्षकों के ‘प्रान’ जेनरेट हो गये हैं, उनके पैन नंबर, बैंकों की डिटेल और अन्य आवश्यक सूचना कमांड एंड कंट्रोल सेंटर हासिल करेगा. इसके बाद यह आंकड़े एचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम ) पोर्टल पर उपलब्ध कराये जायेंगे. यहां से जिला शिक्षा पदाधिकारियों के जरिये भुगतान सुनिश्चित होगा. यह व्यवस्था प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने जारी किये हैं. अभी सक्षमता परीक्षा वन पास किये हुए नियोजित शिक्षकों को पुराने वेतन ही मिल रहे हैं. जानकारी के अनुसार सक्षमता परीक्षा-वन में पास शिक्षकों में 19 फरवरी तक हुई काउंसेलिंग में 185632 शिक्षक सफल रहे हैं. इनमें से 422 शिक्षकों के पास पहले से ‘प्रान’ है. 147958 शिक्षकों ने ‘प्रान’ जनरेट करने के लिए आवेदन दिये हैं. इनमें से 23117 शिक्षकों के ‘प्रान’ जेनरेट हो चुके हैं. इस तरह 124841 के ‘प्रान’ जेनरेट होना बाकी है. खास बात यह है कि पहली सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों में से 37674 ने ‘प्रान’ के लिए आवेदन ही नहीं किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है