New Rail Line Bihar: लहेरियासराय से सहरसा के बीच नई रेल लाइन से जुड़ा बड़ा अपडेट, 2376 करोड़ की लागत से होगा तैयार
New Rail Line Bihar: बिहार में लहेरियासराय से सहरसा के बीच नई रेल लाइन बनने वाली है. इसे लेकर बड़ा अपडेट है कि इस परियोजना को लेकर संभावित लाइनमेंट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.
New Rail Line Bihar: बिहार में रोड के साथ-साथ रेल कनेक्टिविटी को भी मजबूत करने को लेकर कई पहल किये जा रहे हैं. ऐसे में लहेरियासराय से सहरसा के बीच नई रेल लाइन बिछाने की योजना है. इसे लेकर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना को लेकर संभावित अलाइनमेंट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जायेगा. निर्माण कार्य को लेकर औपचारिकताएं लगभग पूरी हो गई है.
95 किलोमीटर लंबी होगी रेल लाइन
लहेरियासराय से सहरसा तक लगभग 95 किलोमीटर और लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर तक 66 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जायेगी. लगभग 2376 करोड़ रुपये की लागत से 95 किलोमीटर लहेरियासराय तक बनने वाली नई रेल लाइन में कोशी नदी पर एक हाई लेवल पुल के साथ 14 बृहत पुल, 41 छोटे पुल और 72 अंडरपास बनेंगे.
संभावित अलाइनमेंट में क्या रहा?
इसके साथ ही जो संभावित अलाइनमेंट जारी किया गया है उसकी माने तो, देकुली, उघरा, खैरा, बिठौली, शंकरलोहार, हावीडीह , सजनपुर, कन्हौली, काहुआ , जगदीशपुर , शिवनगर घाट, घनश्यामपुर, रसियारी, किरतपुर , तरवारा , जमालपुर , मुशरिया होते हुए महिषि और बनगांव के रूट से होते हुए सहरसा तक रेल लाइन पहुंचेगी.
रेल लाइन में बनाये जायेंगे 10 स्टेशन
जानकारी के मुताबिक, इस रेल लाइन में 10 स्टेशन बनाए जाएंगे. इसकी कुल लंबाई में 70 किलोमीटर दरभंगा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. जबकि 66 किलोमीटर में 1213 करोड़ की लागत से बनने वाली लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन में चार स्टेशन और 3 हॉल्ट बनेंगे. इसमें निर्माणाधीन एम्स के पास बनने वाले स्टेशन से बांग्लादेश बॉर्डर के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार से आने वालों को एम्स में इलाज के लिए सुविधा होगी. साथ ही इसके बनने से लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे.
