NEET Student Death Case: ‘छात्रा को पूरा न्याय दिया जाएगा. एक भी दोषी बच नहीं पाएगा. कोई भी लापरवाह अधिकारी नहीं बचेगा.’ यह बात डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कही. घटना की जांच में हो रही देरी पर गृह मंत्री ने DGP से लेकर SP पटना तक से सवाल किए. मामले की जांच कर रही एसआईटी को आईजी लेवल के अधिकारी लीड कर रहे हैं. डीजीपी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. इसके बाद भी एम्स पटना के मेडिकल बोर्ड को अधूरे डॉक्यूमेंट्स मिल रहे.
सम्राट चौधरी ने कुछ दिन पहले ही डीजीपी विनय कुमार को मामले की सीधी निगरानी करने और जल्द खुलासा कर छात्रा को न्याय दिलाने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद अब तक न तो मामले का खुलासा हो सका है और न ही जांच किसी ठोस नतीजे तक पहुंच पाई.
पुलिसकर्मियों को दिया गया ये आदेश
गृह मंत्री ने डीजीपी से लेकर एसपी पटना तक से सवाल पूछने के साथ उन्हें आदेश भी दिया. सम्राट चौधरी ने कहा, न्याय केवल कागजों में नहीं, बल्कि हकीकत में दिखना चाहिए. अफसरशाही वाला रवैया छोड़कर फील्ड में निकलें.
रविवार को तारापुर में भी सम्राट चौधरी अधिकारियों के खिलाफ सख्त दिखें. जमीन के मामले और घूसखोरी को लेकर उन्होंने कहा था, मैं गृह मंत्री हूं सबका इलाज करता हूं और सब रिपोर्ट भी रखता हूं. कौन कहां गड़बड़ कर रहा है, सब पता है. समय का इंतजार करिए, एक-एक आदमी को अंदर डालूंगा. थानेदार, बीडीओ और सीओ – जो भी गड़बड़ी करेगा, उसकी रिपोर्ट सरकार को जानी शुरू हो चुकी है. कोई बचने वाला नहीं है.
मामले में साआईडी ने शुरू की जांच
मामले में अब सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है. छात्रा के कपड़े पर मिले स्पर्म की डीएनए प्रोफाइल तैयार की जा रही है. इस प्रोफाइल में हॉस्टल मकान मालिक मनीष रंजन सहित 15 लोग शामिल हैं. इन सभी का एक के बाद एक करके डीएनए टेस्ट कराया जायेगा और उसका छात्रा के कपड़े पर मिले स्पर्म से मिलान किया जायेगा.
छात्रा के पिता ने क्या कहा था?
छात्रा के परिजनों ने हॉस्टल संचालक, हॉस्पिटल और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही पिता ने कहा था कि घटना की अगर सही तरीके से जांच हुई तो इसमें कई बड़े लोग फंसेंगे. SIT केस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. SIT की जांच पर भरोसा नहीं है. बार-बार परिजनों को ही टॉर्चर किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे पटना में आत्मदाह करेंगे. ऐसे में अब सीआईडी की जांच में क्या खुलासे होंगे, यह देखने वाली बात होगी.
