कैंपस : डिजाइनिंग फील्ड में आउट ऑफ बॉक्स जाकर सोचने की जरूरत

निफ्ट पटना में शुक्रवार को ‘होम कमिंग’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में निफ्ट दिल्ली के पूर्व छात्र व प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर नितिन बाल चौहान और स्तुति सूद चौहान ने स्टूडेंट्स ने बातचीत की.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 9:50 PM

-निफ्ट पटना ने प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और फैशन डिजाइनर नितिन बाल चौहान और स्तुति सूद चौहान के साथ ‘होम कमिंग’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता, पटना

निफ्ट पटना में शुक्रवार को ‘होम कमिंग’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में निफ्ट दिल्ली के पूर्व छात्र व प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर नितिन बाल चौहान और स्तुति सूद चौहान ने स्टूडेंट्स ने बातचीत की. इस दौरान दोनों ने फैशन डिजाइन और उद्योग के रुझानों की पेचीदगियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने स्टूडेंट्स से बातचीत के दौरान कहा कि पढ़ाई के दौरान ही सब कुछ सीखना है. इसके लिए लगातार प्रयासरत रहें. जो माइंड में आ रहा है उसे ट्राइ करो, ट्राई करने पर ही पता चलेगा. कंटेंट हासिल करने के लिए लगातार बाजार पर नजर बनाये रखने की जरूरत है. सोशल साइट, मैगजीन, अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम आदि देखने व समझने की जरूरत है. हर वस्तु को देख कर कन्ज्यूम करें. डिजाइनिंग फील्ड में आउट ऑफ बॉक्स जाकर सोचने की जरूरत है. आप एक चीज को कॉपी करके डिजाइनिंग के फील्ड में नहीं चल सकते हैं. अलग-अलग कन्सेप्ट, अलग-अलग आइडिया आपको लाने पड़ेंगे. अलग सोचना ही होगा. कंटेंट आपको अपने अंदर भरना ही होगा. बेहतर करने के लिए खुद पर विश्वास रखें. जो करें दिल से करें. किसी भी रिश्ते में विश्वास करें और मिल कर काम करें. इसके साथ-साथ दोनों डिजाइनरों ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से लेकर बेहतर करने के टिप्स दिये और अपने अनुभव को साझा किया. इस कार्यक्रम में कर्नल राहुल शर्मा भी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और पूर्व छात्रों के नेटवर्क को मजबूत करने और वर्तमान छात्रों को प्रेरित करने में इस तरह के समारोह के महत्व को रेखांकित किया. सिडबी के महाप्रबंधक अनुबा प्रसाद, केवीआइसी बिहार के निदेशक डॉ एम हनीफ मेवाती और डीसी हैंडीक्राफ्ट पटना के सहायक निदेशक मुकेश कुमार, सीपी-एफ एंड एलए, एनआइएफटी की प्रो जयति मुखर्जी ने साथ अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version