चेकनाका पर सिविल वाहन में डीएसपी जाकर चेकिंग की करेंगे जांच

एसएसपी ने ग्रामीण थाना प्रभारियों के सात की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:50 PM

फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जिला में बने चेकनाका में डीएसपी सिविल वाहन में जाकर बीच- बीच में चेकिंग की जांच करेंगे. उक्त निर्देश शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ बैठक में दिये. कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 12 चेकनाका बनाये गये हैं. जिनमें कई अंतरराज्यीय चेकनाका हैं. उसपर कड़ी नजर रखनी है. चुनाव के दौरान सीआरपीएफ समेत अन्य फोर्स के रुकने के स्थल का भी सही तरीके से जांच किया जाना है. पूर्व में नक्सल प्रभावित बूथ की जांच संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी करेंगे और वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित वारंट और इश्तेहार का तामिला करायें. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के लाइसेंस हथियारधारी की जांच कर हथियार को जमा करायें. अवैध शराब अड्डा और गांजा समेत ब्राउन शुगर के खिलाफ छापेमारी करें. बैठक में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है