बिहार की लड़की किस पाकिस्तानी से चैटिंग करती पकड़ायी? घर से भागी तो ट्रेन में खुला राज

Bihar News: बिहार के नवादा की रहने वाली एक छात्रा अपने घर से रहस्यमय तरीके से गायब हुई तो पुलिस भी खोज में जुटी. मोबाइल लोकेशन ट्रेन में मिला तो आरपीएफ पहुंची. छात्रा पाकिस्तानी युवक से चैटिंग करती पकड़ायी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 8, 2025 3:12 PM

बिहार में सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के लोगों से संपर्क का एक और केस सामने आया है. नवादा जिले की इस घटना ने सबको चौंकाया है. पकरीबरावां थाना क्षेत्र की 10वीं कक्षा की एक छात्रा अपने घर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी. गुरुवार की सुबह गायब हुई इस लड़की की खोज पुलिस ने भी शुरू की तो ट्रेन में वो बुर्का पहने मिली. लेकिन उसके फोन से पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आए तो जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गयी.

घर से लापता हुई, ट्रेन में बुर्का पहने मिली लड़की

दरअसल, 10वीं की एक छात्रा रहस्यमय तरीके से अपने घर से गायब हो गयी. परिजनों ने पुलिस से शिकायत की तो मोबाइल सर्विलांस की मदद से खोज शुरू हुई. लड़की का लोकेशन यूपी के प्रयागराज में मिला. जिसके बाद नवादा पुलिस ने आरपीएफ को अलर्ट किया और उसके बाद महाबोधि एक्सप्रेस में तलाशी शुरू की गयी. इस दौरान लापता हुई लड़की बुर्का पहने हुई मिली.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिलने पर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया

पाकिस्तानी युवक से चैटिंग, पुलिस के पहुंचते ही किया ब्लॉक

जब आरपीएफ की टीम उस लड़की के पास पहुंची तो वह पाकिस्तानी युवक से चैटिंग करती हुई मिली. जैसे ही पुलिस पहुंची, पाकिस्तानी युवक ने छात्रा को ब्लॉक कर दिया. जब छात्रा के फोन की जांच शुरू हुई तो पता चला कि वह पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम पर एक पाकिस्तानी युवक से लगातार बातचीत करती थी. इससे पहले पंजाब की एक युवती से भी उसकी दोस्ती हुई थी. जिसने दिल्ली जाने का टिकट भी ऑनलाइन बुक करा दिया.

खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट

आरपीएफ ने छात्रा को चाइल्ड लाइन के हवाले किया. धीरे-धीरे सारा सच सामने आने लगा और पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा हुआ. खुफिया एजेंसियां भी अब अलर्ट हो चुकी है. हालांकि शनिवार को किए गए लंबे पूछताछ में अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि छात्रा किसी आतंकी संगठन के जाल में तो नहीं फंसने वाली थी.