नवोदयन जॉब पोर्टल लांच, करियर व रोजगार का मिलेगा अवसर

नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का पहला भव्य एलुमनी मीट बिहार नवोदय एलुमनी एसोसिएशन (बाण) के बैनर तले पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 1:01 AM

बाण एलुमनी फेस्ट 2025 में नवोदयन जॉब पोर्टल का उद्घाटन- फोटो- संवाददाता, पटना नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का पहला भव्य एलुमनी मीट बिहार नवोदय एलुमनी एसोसिएशन (बाण) के बैनर तले पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें बिहार के सभी जिलों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आये 1200 से अधिक नवोदय एलुमनी ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर नवोदयन जॉब पोर्टल का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य नवोदय एलुमनी को करियर और रोजगार के नये अवसर प्रदान करना है. नवोदय विद्यालय समिति के पटना जोन के असिस्टेंट कमिश्नर सत्येन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पूर्व छात्रों को एक मंच पर लायेगा और उनके बीच संबंधों को मजबूत करने का काम करेगा. मखदुमपुर के विधायक और गया नवोदय के एलुमनी सतीश कुमार भी इस मीट में शामिल हुए और उन्होंने इस मौके पर जोगिरा गाकर सुनाया. उन्होंने बाण के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बाण का प्रयास समाज और देश के लिए मिसाल: एसटीएफ एसपी बिहार एसटीएफ के एसपी आइपीएस संतोष कुमार ने कहा कि बाण का यह प्रयास समाज और देश के लिए एक मिसाल बनेगा. रिलायंस निप्पॉन के कंट्री हेड और पूर्णिया नवोदय के गौरव कुमार ने कहा कि नवोदयन कम्युनिटी अब इतना मजबूत हो चुका है कि वह नये-नये रोजगार सृजन कर अपने परिवार को नये अवसर दे सके. इस मौके पर टीसीएस के वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार, ओपी जिंदल ग्रुप ऑफ कॉलेज के एडमिशन डायरेक्टर अजय पांडेय, इस मीट में नवोदय वर्ल्डवाइड के सीताराम नारनौलिया, नाज के समरदीप सिंह, जान की सोनिया कोतवाल शामिल हुईं. बाण फेस्ट में बिहार के 37 नवोदय के प्रतिनिधियों और विभिन्न नवोदय संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन बेगूसराय नवोदय के रंजन झा और सुपौल नवोदय के गौरव आनंद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है