नीतीश कुमार के बेटे को इस सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर, नालंदा के सांसद बोले- निशांत की जीत होगी पक्की…

Bihar Election: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को नालंदा से चुनाव लड़ने का ऑफर सांसद ने दिया है. निशांत के लिए कौन सी सीट सही होगी, इसके बारे में भी बताया. निशांत की जीत की भी गारंटी ली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 17, 2025 10:43 AM

Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए, ऐसी इच्छा एक और जदयू नेता ने जतायी है. नालंदा से जदयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार चाहते हैं कि निशांत इस बार बिहार चुनाव लड़ें. नालंदा के सांसद ने अपनी ही संसदीय क्षेत्र की एक सीट को निशांत के लिए सही बताया और दावा किया कि अगर निशांत यहां से चुनाव लड़ेंगे तो वो जीत दिलाकर उन्हें भेजेंगे.

निशांत को नालंदा से चुनाव लड़ना चाहिए- जदयू सांसद बोले

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में ये तमाम बातें कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता के बीच यह चर्चा है कि निशांत को चुनाव लड़ना चाहिए. राजनीति में आकर आगे बढ़ना चाहिए. सांसद ने कहा कि जनता की मांग का मैं समर्थन करता हूं.

ALSO READ: Video: ’78 के लालू और 77 साल के मंगनीलाल…’ जदयू ने वीडियो के जरिए राजद नेतृत्व पर बोला हमला

सांसद बोले- निशांत में पार्टी संभालने की भी क्षमता

जदयू सांसद ने कहा कि नालंदा के लोग यह कहते हैं कि नीतीश कुमार के पुत्र को राजनीति में लाएं. मैं भी युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाना चाहता हूं. जदयू पार्टी की कमान थामने के सवाल पर सांसद ने कहा कि निशांत में वह क्षमता है. कम बोलना और केवल बात का जवाब देना उन्हें आता है.

सांसद ने की निशांत की तारीफ

जदयू सांसद ने कहा कि लोगों का आदर करना निशांत जानते हैं. जो अन्य नेताओं के बच्चों में नहीं होता है लेकिन वो मैनें निशांत में देखा है. कम बोलना, बड़ों का आदर करना और उन्हें प्रणाम करना निशांत का स्वभाव है.

निशांत के लिए नालंदा की इस सीट का ऑफर

निशांत को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए. इस सवाल का जवाब देते हुए जदयू सांसद ने कहा कि जिस सीट पर कहा जाएगा हम वहां चुनाव जिताने हाजिर हो जाएंगे. लेकिन मैं इस्लामपुर सीट पर चाहूंगा कि यहां से निशांत चुनाव लड़े. यह सीट खाली भी है. अगर इस्लामपुर से निशांत चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें जिताकर भेजेंगे.

निशांत को लेकर छिड़ती रहती है चर्चा

बता दें कि निशांत कुमार के चुनाव लड़ने को लेकर तरह-तरह की चर्चा आए दिन होती रहती है लेकिन निशांत कुमार ने कभी इसपर सहमति अबतक नहीं जतायी है. तेजस्वी यादव ने भी निशांत को राजनीति में आने की सलाह दी है.