रंगदारी नहीं देने पर की गयी थी हत्या, एक हुआ नामजद
patna news: पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट पर बीते 18 मई को हुई मंटू राय की हत्या मामले में पुलिस नामजद बनाये गये आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट पर बीते 18 मई को हुई मंटू राय की हत्या मामले में पुलिस नामजद बनाये गये आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
आदर्श कॉलोनी मीतन घाट निवासी भाई अमित कुमार ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि कुछ माह पूर्व से ही मारे गये भाई मंटू राय से मोबाइल पर खाजेकलां झोपडपटी निवासी टिकिटक कुमार पैसे का डिमांड कर रहा था. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था. पूर्व में दस हजार रु पये बतौर रंगदारी वह ले चुका है. भाई ने आरोप लगाया है कि टिकटिक ने दो साथियों के साथ मिल कर 18 मई को दुल्ली घाट पर भाई की गोली मार हत्या कर दी.भाई को गोली लगने की सूचना मिलने पर जब वो दुल्ली घाट पहुंचा, तब जख्मी भाई को आनन फानन में उपचार के लिए एनएमसीएच ले गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. खाजेकलां थाना की पुलिस ने बताया कि मामले में एक नामदज व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.लूटकांड में आरोपित दो गिरफ्तार,मिला हथियार
पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने तुलसी मंडी और बजरंगपुरी में दो व्यक्ति से हुई लूट का खुलासा करते हुए गोलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गोलू को आलमगंज थाना पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो उसकी निशानदेही पर दो और को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि गोलू से पूछताछ के बाद अगमकुआं थाना के अशोक विहार कॉलोनी निवासी रोहित कुमार उर्फ ब्लैक और आलमगंज थाना के तुलसी मंडी गुलजारबाग निवासी दीपक साव को अगमकुआं से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर अंशु कुमार के घर से हथियार बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
