Patna News : कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास प्रोपर्टी डीलर की गोलियों से भून कर हत्या
कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सटे पूरब की ओर स्थित मुन्ना चक रोड नंबर-17 में बदमाशों ने एक जमीन कारोबारी की बुधवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी.
संवाददाता,पटना : चित्रगुप्त नगर थाने के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सटे पूरब की ओर स्थित मुन्ना चक रोड नंबर-17 में बदमाशों ने जमीन कारोबारी राजकुमार राय उर्फ आल्हा राय (48) की बुधवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने उन्हें घर के पास ही गोलियों से भून दिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर चित्रगुप्त नगर के साथ ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. साथ ही घटनास्थल से छह खोखे बरामद किये गये हैं. मौके पर सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार, डीएसपी सदर वन अभिनव कुमार भी पहुंचे. साथ ही एफएसएल की टीम ने भी जांच की.
पहले से कर रहे थे बदमाश इंतजार, आते ही ताबड़तोड़ की फायरिंग
बताया जाता है कि राजकुमार राय मूल रूप से राघोपुर के मीरमपुर गांव का रहने वाले थे. इसने कुछ दिनों पहले ही कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरब सटी गली में एक मकान खरीदी थी, जिसमें वह अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते थे. बुधवार की रात वह अपने चालक के साथ कार से आये और पैदल घर की ओर जाने लगा, क्योंकि उनके घर के सामने संकरी गली होने से गाड़ी नहीं जाती है. जैसे ही वह अपार्टमेंट के पास पहुंचे, वैसे ही पहले से इंतजार कर रहे दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद बाइक पर सवार होकर भाग गये. गोलियों की आवाज सुन कर मुहल्ले के लोग निकले और फिर उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
राजद से काफी समय से थे जुड़े हुए, पिछले साल छोड़ दी थी पार्टी
राजकुमार राय जमीन कारोबारी थे और राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के वैशाली जिला अघ्यक्ष थे. उन्होंने वर्ष 2021 में वैशाली जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 39 से चुनाव लड़ा था, जिसमें हार गये थे. इसके बाद पिछले साल पार्टी छोड़ दी थी. इस बार राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे और क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में लगे थे.
विवादित जमीन की करते थे खरीद-बिक्री
सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि दो बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या करने की बात सामने आयी है. अन्य लोग भी लाइनर की भूमिका में हो सकते हैं. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. उनके बयान के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे. चालक से भी पूछताछ की जा रही है. इधर, इस घटना में पुलिस जमीनी विवाद से जुड़े एंगल पर जांच कर रही है, क्योंकि जांच में यह जानकारी भी मिली है कि राजकुमार राय विवादित जमीन की भी खरीद-बिक्री करते थे. साथ ही पुलिस पॉलिटकल एंगल से भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
