Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: आज 10 लाख महिलाओं के खाते में खटाखट आयेंगे 10-10 हजार रुपये, सीएम नीतीश करेंगे ट्रांसफर

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार में आज 10 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. सीएम नीतीश कुमार आज डीबीटी के माध्यम से लगभग 1000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके लिये विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.

By Preeti Dayal | November 28, 2025 8:53 AM

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: आज बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत यह राशि उन्हें दी जायेगी. सीएम नीतीश कुमार आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से करीब 1000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. ऐसे में बिहार की 10 लाख महिलाओं के लिये आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है.

ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से तैयारी पूरी

जानकारी के मुताबिक, जिन महिलाओं के खाते में रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे उनमें 9.50 महिलाएं ग्रामीण इलाकों से हैं जबकि 50 हजार महिलाएं शहरी इलाके की हैं. इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. दरअसल, अब तक लगभग 1.40 करोड़ महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किये गए हैं. लक्ष्य तय किया गया है कि 14 दिसंबर तक जितनी भी महिलाओं ने अप्लाई किया है, उनके खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिये जाए.

विधानसभा चुनाव से पहले हुई थी घोषणा

मालूम हो, सरकार की तरफ से चुनाव के पहले ही इस योजना की घोषणा की गई थी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है. पहले 10,000 रुपये की राशि दी जायेगी. इसके बाद रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपये तक की सहायता की जायेगी.

सरकार ने लाभ लेने के लिये रखी थी ये शर्त

बताया जा रहा है कि, इस योजना का लाभ लेने के लिये महिलाओं को जीविका से जुड़े होने की शर्त रखी थी. जितनी भी महिलाएं शुरू से जीविका से जुड़ी थी, उनमें से लगभग सभी महिलाओं को 10 हजार रुपये की राशि दी जा चुकी है. अब सरकार उन महिलाओं के खाते में रुपये भेजेगी, जो यह योजना शुरू होने के बाद जीविका से जुड़ी हैं. मालूम हो, इस योजना का लाभ उठाने के लिये ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार में आज से तेज पछुआ हवा बढ़ाएगी कनकनी, इन जिलों के लिये बड़ा अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी