एमटेक में एडमिशन के लिए चौथे राउंड का आवंटन रिजल्ट जारी

आइआइटी दिल्ली ने जैम 2025 के चौथे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह अंतिम प्रवेश सूची है.

By ANURAG PRADHAN | June 29, 2025 9:41 PM

संवाददाता, पटना आइआइटी दिल्ली ने जैम 2025 के चौथे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह अंतिम प्रवेश सूची है. उम्मीदवार अपना आवंटन पत्र वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आइआइटी जैम काउंसेलिंग 2025 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो एमएससी, एमएससी टेक, एमएस (रिसर्च), एमएससी, एमएससी टेक, एमएस डुअल डिग्री, संयुक्त एमएससी-पीएचडी, एमएससी- पीएचडी डुअल डिग्री जैसे स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं. इस वर्ष की चौथी प्रवेश सूची ही अंतिम चयन परिणाम होगा, क्योंकि संस्थान ने स्पष्ट किया है कि अब कोई स्पॉट राउंड नहीं होगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित हुई हैं, उन्हें समय पर प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस राउंड में जिन्हें सीटें आवंटित की गयी हैं, उन्हें तीन जुलाई तक सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है