होली से पहले पटना में मनी दिवाली
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम पर भारत की शानदार जीत का जश्न पटना सहित पूरे देश में मना.
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर राजधानी में जश्न: बोरिंग रोड, डाकबंगला चौराहा, राजीव नगर, आशियाना नगर, फुलवारीशरीफ सहित शहर के लगभग सभी मुहल्लों में देर रात तक सड़कों पर दिखा उत्साहसंवाददाता, पटना:
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम पर भारत की शानदार जीत का जश्न पटना सहित तो पूरे देश में मना. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात को जैसे ही टीम इंडिया के लिए सर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका जड़ा, राजधानी पटना में भारतीय टीम के प्रशंसक सड़कों पर उतर गये. कई लोगों के हाथों में तिरंगा था. ढोल-नगाड़े बज रहे थे. क्रिकेट के प्रशंसक नाच रहे थे. इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे थे. जश्न में डूबे थे. तिरंगा लहरा रहे थे. लोग गा रहे थे-चक दे इंडिया…. ‘वंदे मारतम’ और ‘भारत माता की जय’ के भी गगनभेदी नारे लग रहे थे. पटना के तमाम इलाकों में लोग ढोल नगाड़े के साथ सड़कों पर निकल पड़े. क्रिकेट फैंस ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की. आतिशबाजी के कारण लग रहा था कि होली के चंद दिन पहले ही शहर में दिपावली बन रही है. पूरे शहर में देर रात तक हर्ष और उल्लास का माहौल रहा. सबसे ज्यादा भीड़ बोरिंग रोड में देखने को मिली. यहां देर रात काफी भीड़ जुट गयी और लोग जम कर डांस करते रहे. इस बीच कई लोगों ने अबीर गुलाल के साथ होली भी मनायी.जीत के बाद कई इलाकों में लोग उतर आये सड़कों पर
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की धमाकेदार जीत के बाद पटना के विभिन्न इलाकों में लोगों ने दिवाली की तरह जश्न मनाया. आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े, एक दूसरों को मिठाई खिलाने का दौर चला, भारत माता के जयकारे से राजधानी गूंज उठी. डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, राजीव नगर, गांधी मैदान, महेंद्रू, सुल्तालनगंज, पटना सिटी, जगदेव पथ और आशियाना नगर सहित लगभग तमाम इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आये. युवा पटाखे जलाकर, तिरंगा लहराकर और ढोल की धुन पर झूमते नजर आये. कई जगहों पर फ्री में मिठाइयां और लड्डू बांटे गये, जिससे यह खुशी किसी त्योहार से कम नहीं लगा. जीत के बाद जमकर नाच-गाना हुआ.क्रिकेट प्रेमियों में दिखी जबरदस्त दीवानगी
पटना के डाकबंगला चौराहे पर जुटे क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि भारतीय टीम की यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. एक प्रशंसक मनमोहन यादव ने कहा कि कि हमारी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया,और इस जीत को हम दिवाली की तरह मना रहे हैं. वहीं, सोनू सिंह ने तिरंगा लहराते हुए कहा कि यह सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों की जीत है. महेंद्रू में प्रदीप, गोलू, शत्रुघ्न, कल्लू, पिंटू, संजीत सहित विभिन्न लॉजों के स्टूडेंट्स चौराहे पर जमा हो गये. कोई टीन पीट रहा था, तो कोई पटाखे फोड़ रहा था. इसी तरह पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में भी देर रात छात्र जीत की खुशी मनाते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
