School Closed In Bihar: कड़ाके की ठंड से सारण में स्कूल बंद, पटना में बदली गई टाइमिंग

School Closed In Bihar: बिहार में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर स्कूलों पर पड़ने लगा है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए पटना में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है, जबकि सारण में कक्षा 1 से 10वीं तक के स्कूल अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं.

By Abhinandan Pandey | December 19, 2025 9:54 AM

School Closed In Bihar: बिहार में ठंड और घने कोहरे का असर अब जनजीवन के साथ-साथ शैक्षणिक व्यवस्था पर भी साफ दिखाई देने लगा है. लगातार गिरते तापमान और सुबह के समय बेहद कम विजिबिलिटी को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों को लेकर अहम निर्णय लिए हैं. कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है, तो कहीं-कहीं पूरी तरह से कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

पटना में स्कूल सुबह 9 से शाम 4:30 बजे के बीच संचालित होंगे

राजधानी पटना में ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है. पटना डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब स्कूल सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक संचालित होंगे. हालांकि, जिन स्कूलों में प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें इस आदेश से छूट दी गई है और उनकी कक्षाएं पहले की तरह सामान्य समय पर ही आयोजित होंगी. यह आदेश 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा.

सारण में कक्षा 1 से 10वीं तक के सभी स्कूल बंद

वहीं सारण जिले में प्रशासन ने और सख्त कदम उठाते हुए कक्षा 1 से 10वीं तक के सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है. वहीं 10 वीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच चलेंगी. यह आदेश 21 दिसंबर तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन का कहना है कि सुबह के समय घना कोहरा और कड़ाके की ठंड छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है, इसलिए एहतियातन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है. अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से सुबह जल्दी घर से बाहर न निकलने दें.

प्रशासन अलर्ट मोड पर

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. ऐसे में प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि हालात बिगड़ने पर स्कूलों को लेकर आगे भी निर्णय लिए जा सकते हैं. फिलहाल बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

Also Read: Encounter In Bihar: सारण में दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली, डॉक्टर किडनैपिंग केस में ताबड़तोड़ एक्शन