Bihar Police News: बिहार के रीलबाज पुलिसकर्मियों पर DGP विनय कुमार सख्त, दे दी है बड़ी नसीहत

Bihar Police News: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने खाकी वर्दी में रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा, पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर रील बनाने में अपनी एनर्जी खर्च न करें. इसके साथ ही उन्होंने अपराध को लेकर भी अपनी बात रखी.

By Preeti Dayal | December 19, 2025 8:59 AM

Bihar Police News: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने रीलबाज पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है. इसके साथ ही डीजीपी विनय कुमार ने पुलिसकर्मियों को बड़ी नसीहत दे दी है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर रील बनाने में अपनी एनर्जी खर्च न करें. उनका लक्ष्य जनता की समस्याओं को दूर करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है.

डीजीपी ने जारी किये सख्त दिशा-निर्देश

डीजीपी विनय कुमार ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उससे जुड़ी संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किये हैं. पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों और उससे वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वर्दी में अपनी तस्वीरें व्यक्तिगत सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट नहीं करेंगे और न ही अपने निजी अकाउंट से किसी भी आधिकारिक गतिविधि से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे.

पुलिसकर्मियों को ऐसा करने पर लगाई रोक

इस तरह से डीजीपी विनय कुमार पूरी तरह से सख्ती बरतते हुए दिखे. मालूम हो, कई बार ऐसा देखा गया है कि पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. इस तरह के वीडियो अपलोड करने से कई बार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं. इन तमाम गतिविधियों को देखते हुए डीजीपी विनय कुमार ने सख्त रवैया अपनाते हुए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.

बिहार में अपराध और युवाओं को लेकर क्या बोले?

डीजीपी ने बिहार में अपराध को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, बिहार में अपराध में कमी तो आई है लेकिन हर अपराध उनके लिये चिंता का विषय है. लोगों की सेवा के लिये पुलिस हमेशा तत्पर है. शिकायत मिलने पर सिर्फ 13 मिनट में डायल 112 घटनास्थल पर पहुंच जा रही है. उन्होंने युवाओं को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, भारत को 2045 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना हमारे युवा ही कर सकते हैं. लेकिन, हमारे युवा नशे का सेवन कर रहे हैं जो कि चिंता का विषय है. लेकिन इसके लिये नारकोटिक्स विभाग एक्टिव है.

Also Read: Traffic Route Patna: पटना में 4 दिन इस रूट पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने के पहले नोट कर लें ये तारीख