Traffic Route Patna: पटना में 4 दिन इस रूट पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने के पहले नोट कर लें ये तारीख

Traffic Route Patna: बिहार में 4 दिन ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. गांधी मैदान और इसके आस-पास गाड़ियों के परिचालन में बदलाव रहेगा. ऑटो और ई-रिक्शा के आने-जाने पर रोक रहेगी. यह ट्रैफिक व्यवस्था दोपहर 12 बजे से रात के 8 बजे तक लागू रहेगी.

By Preeti Dayal | December 19, 2025 8:01 AM

Traffic Route Patna: पटना में 4 दिनों के लिये ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा. गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला के दौरान शनिवार और रविवार को उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था लागू की है. यह ट्रैफिक प्लान 20 और 21 दिसंबर और 27 और 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा.

अशोक राजपथ से आने वाली गाड़ियों पर रोक

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान गांधी मैदान और इसके आस-पास गाड़ियों के परिचालन में कई जरूरी बदलाव किये गए हैं. अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर जाने वाले तीन पहिया गाड़ियों को डबल डेकर के पास से ही वापस अशोक राजपथ में मोड़ दिया जायेगा. किसी भी स्थिति में करगिल चौक पर ऑटो या ई-रिक्शा को रुकने नहीं दिया जायेगा.

ये होंगे गाड़ियों के लिये वैकल्पिक रूट

कारगिल चौक की ओर से आने वाली सभी बसें एग्जीबिशन रोड होते हुए चलेंगी. इससे मुख्य चौराहे पर भीड़ और जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा. कारगिल चौक से जंक्शन की ओर जाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा रामगुलाम चौक से एग्जीबिशन रोड या एसपी वर्मा रोड होते हुए बुद्ध मार्ग के रास्ते जंक्शन पहुंचेंगे.

इस इलाके में भी नहीं चलेंगी गाड़ियां

इसके साथ ही जेपी गोलंबर से छज्जूबाग की तरफ ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा. गंगा पथ की ओर से आने वाली गाड़ियों को चिल्ड्रेन पार्क से करगिल चौक की ओर वन-वे में चलाया जायेगा. कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की ओर गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

गांधी मैदान में यहां पार्क हो सकेंगी गाड़ियां

सरस मेला आने वाले लोग अपनी गाड़ियों को गेट नंबर-12 से एंट्री कर गेट नंबर-10 के सामने खाली जगह में पार्क करेंगे. वापसी में गाड़ियां गेट नंबर-10 से बाहर निकलेंगी. गांधी मैदान के चारों तरफ गाड़ियों की पार्किंग पर रोक रहेगी. साथ ही दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक गांधी मैदान और उसके आस-पास की सड़कों पर ठेला और फुटपाथ दुकानदारों की एंट्री पर भी रोक रहेगी.

Also Read: Road Reclassification in Patna: आशियाना-दीघा, कंकड़बाग समेत 19 सड़कें बनीं प्रधान मुख्य सड़क, बढ़ेगा Property Tax