बिहटा-खगौल मार्ग बंद करने का व्यवसायियों ने किया विरोध

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से कन्हौली से शिवाला चौक तक बिहटा-खगौल मार्ग को अगले आदेश तक बंद किये जाने से स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है

By MAHESH KUMAR | December 19, 2025 12:27 AM

प्रतिनिधि, बिहटा

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से कन्हौली से शिवाला चौक तक बिहटा-खगौल मार्ग को अगले आदेश तक बंद किये जाने से स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. पटना जिला प्रशासन के इस फैसले के विरोध में गुरुवार को क्षेत्र के व्यवसायी खुलकर सामने आये और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. व्यापारियों का कहना है कि दानापुर अनुमंडल अधिकारी द्वारा जारी आदेश से उनका व्यवसाय पूरी तरह ठप हो जायेगा. मार्ग बंद होने से ग्राहकों की आवाजाही रुक जायेगी, जिससे रोज़ी-रोटी पर सीधा असर पड़ेगा और परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो सकता है. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि आदेश जारी करने से पहले प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों से कोई विमर्श नहीं किया, जो पूरी तरह अनुचित है. कारोबारियों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि मार्ग बंद करने के आदेश पर पुनर्विचार किया जाये अथवा ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, जिससे स्थानीय दुकानों और व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. विरोध प्रदर्शन के दौरान ईंट-भट्ठा के मालिक वीरू कुमार सिंह, पेट्रोल पंप व्यवसायी अनिल कुमार व पंकज सिंह, होटल व्यवसायी अमन कुमार, सीमेंट व्यवसायी अमरेंद्र कुमार, बिशू सिंह, चाथु सिंह समेत कई व्यापारी मौजूद रहे. बता दें कि एनएचएआइ स्तर से शिवाला चौक से कन्हौली तक सड़क निर्माण कार्य के कारण 18 दिसंबर से 15 जुलाई 2026 तक इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. हालांकि सुबह 7:30 से 8:30 बजे व दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक सीमित समय के लिए वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है