पटना पुलिस ने बादशाह को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक से मोबाइल छीनने वाले गिरोह का है सरगना

थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश कई दिनों से की जा रही थी. कई जगहों पर छापेमारी की गयी. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर बाकरगंज से आरोपित बादशाह को गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 1:27 AM

पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस को शहर में आए दिन हो रहे मोबाइल स्नैचिंग के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी की बाइक से मोबाइल स्नैचिंग करने वाले गिरोह के सरगना बादशाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिर बाकरगंज का रहने वाला है. बादशाह पर पटना के अलग-अलग थानों में स्नैचिंग और बाइक चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उन सभी मामलों में जल्द ही रिमांड पर लेगी.

पुलिस को कई दिनों से थी तलाश

पुलिस को आरोपित के पास से एक पल्सर बाइक और छिनतई का मोबाइल मिला है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश कई दिनों से की जा रही थी. कई जगहों पर छापेमारी की गयी. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर बाकरगंज से आरोपित बादशाह को गिरफ्तार किया गया.

चोरी की बाइक पर लगा था कार का नंबर

पुलिस उस वक्त दंग रह गयी, जब बाइक पर लगे नंबर की जांच की गयी. पुलिस ने जैसे बाइक का नंबर चेक किया, तो पता चला कि यह नंबर कार का है. इसके बाद पुलिस ने जब बादशाह से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह चोरी की बाइक से मोबाइल की छिनतई करता है. गांधी मैदान थाने के एसआई प्रमोद कुमार बताते हैं कि बादशाह को विभिन्न कांडों में रिमांड पर लिया जायेगा.

Also Read: गिरफ्तारी से बचने के लिए दरोगा के बेटे ने रची अपहरण की साजिश, पटना पुलिस ने डेढ़ घंटे में किया बरामद

चोरी का मोबाइल रिकवर करने गयी थी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को चोरी के मोबाइल का लोकेशन मिला था. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. छापेमारी की दौरान बादशाह के पास से चोरी का मोबाइल मिल गया. पुलिस ने जब गाड़ी का कागजात मांगा, तो पहले तो वह टालमटोल करने लगा. इसके बाद पुलिस ने नंबर चेक किया, तो खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार बादशाह के गिरोह में दर्जनों शातिर शामिल है. पूछताछ में कई जानकारी मिली है. गिरोह के अन्य शातिरों की तलाश में छापेमारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version