Patna News : मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड फ्लाइओवर को जोड़ने के लिए 292.74 करोड़ रुपये मंजूर

राज्य कैबिनेट की बैठक में पटना जिले की 375.7388 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है.

By SANJAY KUMAR SING | August 14, 2025 1:32 AM

संवाददाता, पटना : राज्य कैबिनेट की बैठक में पटना जिले की 375.7388 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है.पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड फ्लाइओवर को जोड़ने के लिए 29.2744 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. प्रथम चरण में मीठापुर आरओबी रैंप की दोनों ओर दो लेन एलिवेटेड रोटरी और आर्म-1 मीठापुर बाइपास की ओर का निर्माण किया जायेगा. दूसरे चरण में आर्म-2 एलिवेटेड रोटरी से चिरैयाटांड फ्लाइओवर तक का काम होगा. उन्होंने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से शहर में यातायात सुगम होगा.

पुनपुन नदी पर बनेगा केबल सस्पेंशन पुल

पुनपुन पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला के समकक्ष रेलवे पुल के बगल में पुनपुन नदी पर बचाव कार्य सहित केबल सस्पेंशन पुल का निर्माण होगा. इस परियोजना पर 82.99 करोड़ खर्च होंगे.पुल की कुल लंबाई 320 मीटर (सस्पेंशन भाग और वायाडक्ट सहित) और चौड़ाई 11.50 मीटर होगी.इसकी दोनों ओर के पहुंच मार्ग की लंबाई 115 मीटर होगी.पिंडदान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को पुनपुन नदी पार करने में समय और मेहनत दोनों लगते थे, लेकिन इस पुल के बन जाने से यात्रा आसान, सुरक्षित व तेज होेगी. साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है