बेलछी में पारिवारिक कलह में विवाहिता ने लगायी फांसी

patna news: बाढ़. बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबीरचक गांव में पति से हुए मामूली झगड़े के बाद निभा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 4, 2025 11:51 PM

बाढ़. बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबीरचक गांव में पति से हुए मामूली झगड़े के बाद निभा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि अरुण पासवान दिल्ली में काम करता है. उसकी पत्नी निभा देवी घर में रह रही थी. 10 मई को उसके देवर की शादी थी जिसकी तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान रविवार को दिल्ली से घर पहुंचे अरुण और निभा के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर निभा ने अपनी जान दे दी. उसे दो संतान है जिस घर में शहनाई बजनी थी, उस घर में मौत की दस्तक से कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतका के मायके वालों को भी सूचित कर दिया गया है.

अभियंता ने जहरीले पदार्थ खा की आत्महत्या

दानापुर. थाना क्षेत्र के मंगलम कॉलोनी निवासी भरत सिंह के 37 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि अमरजीत प्राइवेट कंपनी में अभियंता के पद पर कार्यरत था. परिजनों ने बताया कि शनिवार को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था और रविवार को 11 बजे तक नहीं उठा तो उसकी भगीनी उठाने गयी तो नहीं उठा तो परिजनों को बताया. परिजन किसी तरह दरवाजा खोल अंदर गये तो देखा कि अमरजीत बेड में मृत पड़ा था. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मृतक के दो बच्चे हैं. परिजनों ने बताया कि किस कारण आत्महत्या है अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है