बिहार में राहुल-तेजस्वी समेत 4 पर मानहानि का मुकदमा, अदालत पहुंचा पीएम मोदी की मां का अपमान मामला
Bihar News: पीएम मोदी की मां का अपमान मामला अदालत पहुंच चुका है. बिहार में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत 4 लोगों पर मानहानि का मुकदमा किया गया है. 3 सितंबर को इसपर सुनवाई होगी.
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कथित रूप से प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को मानहानि एवं विद्वेष फैलाने वाला बताते हुए पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मंगलवार को एक शिकायती मुकदमा दाखिल किया गया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत चार लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया गया है.
इन चार लोगों को बनाया गया अभियुक्त…
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार उपाध्याय की अदालत में यह शिकायती मुकदमा पटना उच्च न्यायालय के एक वकील अवधेश कुमार पांडे ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5),61( 1)(2),62, 356, 351 और 353 के तहत दाखिल किया है. परिवाद पत्र में राहुल गांधी, तेजस्वी प्रसाद यादव, मुकेश साहनी और मो. रिजवी उर्फ राजा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
ALSO READ: पीएम मोदी और तेजस्वी यादव से जुड़े ये वीडियो, जो वायरल हुए तो दिन भर चढ़ा रहा बिहार का सियासी पारा…
बुधवार को अदालत करेगी सुनवाई
अदालत में यह मुकदमा परिवाद पत्र संख्या 12873/2025 के रूप में दर्ज किया गया है. परिवाद पत्र पर सुनवाई 3 सितंबर 2025 को होगी. दाखिल किये गये परिवाद पत्र में कथित रूप से राहुल गांधी, तेजस्वी प्रसाद यादव और मुकेश साहनी की उपस्थिति में मो. रिजवी उर्फ राजा द्वारा वोट अधिकार यात्रा के दौरान 28 अगस्त 2025 को दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को मानहानि एवं विद्वेष फैलाने वाला बताया गया है.
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के शीर्ष नेता दरभंगा पहुंचे तो स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर से कथित रूप से पीएम मोदी की मां के लिए अपमानजनक शब्दों कहे गए. जिसका वीडियो वायरल हुआ. भाजपा ने केस दर्ज कराया तो पुलिस ने गिरफ्तारी भी इस मामले में की. वहीं भाजपा ने सड़क पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने सोमवार को जब इस प्रकरण की निंदा की और अपनी मां को याद कर भावुक हुए तो एनडीए ने बिहार बंद का भी ऐलान कर दिया. यह मामला अब और बढ़ता दिख रहा है.
