तख्त साहिब के संविधान व मर्यादा से नहीं होगा समझौता

patna news: पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी ने स्पष्ट कर दिया है कि तख्त साहिब के संविधान और मर्यादा से किसी तरह का समझौता नहीं होगा.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 28, 2025 12:13 AM

पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी ने स्पष्ट कर दिया है कि तख्त साहिब के संविधान और मर्यादा से किसी तरह का समझौता नहीं होगा. पटना साहिब के सिंह साहिबानों पंच प्यारों की ओर से लिये गये फैसला वाले हुकुमनामा के साथ प्रबंधक कमेटी भी है. मंगलवार को प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता व महासचिव इंद्रजीत सिंह के संचालन में हुई. इसमें अध्यक्ष ने कहा कि तख्त पटना साहिब की मर्यादा और संविधान हैं. ऐसे में पटना साहिब के अधीन मामलों का निपटारा करने का अधिकार प्रबंधक कमेटी को है. अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर वित्तीय अनियमितता व मर्यादा उल्लंघन पर पंच प्यारों ने तनखैया व बाद में पंथ से निष्कासित कर दिया. फिर श्री अकाल तख्त साहिब ने 21 मई को हुकुमनामा में माफीनामा कैसे दे दिया. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लख्खा, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, डॉ गुरमीत सिंह, राजा सिंह और हरपाल सिंह जाैहल उपस्थित थे. बैठक में एक सदस्य गोविंद सिंह लौंगावाला शामिल नहीं हुए. तल्खी को दूर करने के लिए शिरोमणि गुरु द्वारा प्रबंधक समिति एसजीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल अब बुधवार को तख्त साहिब आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है