शपथ लिए बिना ही काम पर लग गईं मैथिली ठाकुर, विपक्ष के सवाल पर किया किनारा 

Maithili Thakur Big Statement: पहली बार विधायक बनी मैथिली ठाकुर ने शपथ लेने से पहले ही काम करना शुरू कर दिया है. मैथिली ने बताया कि जनता ने बहुत उम्मीद के साथ मुझे विधायक चुना है. 

By Nishant Kumar | December 2, 2025 6:33 PM

Maithili Thakur on SIR: अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की विजेता उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने जीत के बाद कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी महसूस हो रही है. उन्होंने बताया कि भले ही अभी शपथ नहीं ली है, लेकिन काम पहले ही शुरू कर दिया गया है.

मैथिली ठाकुर ने क्या कहा ? 

मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं बहुत जिम्मेदारी महसूस कर रही हूं. जनता ने भरोसे के साथ मुझे चुना है और अब मेरी कोशिश होगी कि मैं उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरूं.” उन्होंने कहा कि उनका फोकस क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना और अलीनगर को आगे बढ़ाना है.

मैथिली की टीम का काम शुरू 

चुनाव के दौरान लोगों ने उनसे सड़क, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, रोजगार और शिक्षा जैसी कई समस्याओं की बात की थी. मैथिली ठाकुर के मुताबिक, उनकी टीम ने इन मुद्दों की एक सूची बना ली है और शपथ लेते ही इन पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा.

SIR के मुद्दे पर मैथिली ने क्या कहा ? 

SIR के मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, “विपक्ष के बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहती हूं. मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मेरी विधानसभा को कैसे आगे ले जाना है.”

Also read: ED की एक और बड़ी कार्रवाई, रिशु श्री के मामले में कुल 9 जगहों पर हुई छापेमारी 

अलीनगर के लोग विकास चाहते हैं: मैथिली 

मैथिली ठाकुर ने कहा कि अलीनगर के लोग विकास चाहते हैं और वह इस भरोसे को टूटने नहीं देंगी. उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर जनता की समस्या है और उनकी कोशिश यही होगी कि लोगों की दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर किया जाए.