Mahila Rojgar Yojana: बिहार की 1 करोड़ महिलाओं के खाते में पहुंचे 10-10 हजार, जानिए अगली किस्त कब आएगी
CM Nitish Gift: बिहार में अब तक 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ मिल चुका है. शुक्रवार को पटना से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 लाख महिलाओं के खातों में 2500 करोड़ रुपये भेजे.
CM Nitish Gift: पटना में शुक्रवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 2500 करोड़ रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी. यह राशि प्रति लाभार्थी 10-10 हजार रुपये की दर से दी गई. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सितम्बर को इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करते हुए 75 लाख महिलाओं को 7500 करोड़ रुपये की सहायता दी थी.
बेहतर काम करने वाली महिलाओं को मिलेगा 2 लाख
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि योजना का उद्देश्य राज्य के हर परिवार की एक महिला को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन महिलाओं को अभी तक राशि नहीं मिली है, उन्हें 6 अक्टूबर से शुरू होकर हर सप्ताह लाभ हस्तांतरित किया जाएगा. साथ ही बेहतर काम करने वाली महिलाओं को आगे 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाएगी.
नीतीश कुमार का महिला सशक्तिकरण पर जोर
नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि पंचायत चुनावों में 50% आरक्षण, पुलिस व सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण और ‘जीविका’ योजना के तहत बने 11 लाख स्वयं सहायता समूह इसके बड़े उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि आज 1 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाएं जीविका से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं.
सभी जिलों के DM भी VC से जुड़े
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. सभी जिलों के जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम से जुड़े. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया.
Also Read: चुनावी शोर के बीच महिलाओं के खाते में 10-10 हजार भेजती रहेगी सरकार, सीएम नीतीश ने बताई तारीखें
