बिहार में मछली पालन से किसानों की बढ़ेगी आय, राज्य सरकार देगी फ्री ट्रेनिंग
Machli Palan in Bihar: बिहार के बांका में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य विभाग फ्री प्रशिक्षण दे रहा है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार मत्स्य निदेशालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
Machli Palan in Bihar: अगर आप मछली पालन से जुड़कर रोजी-रोजगार करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. बिहार के बांका में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य विभाग मुफ्त प्रशिक्षण दे रहा है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार मत्स्य निदेशालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. विभाग प्रशिक्षणार्थियों के रहने-खाने का खर्च वहन करेगा.
मत्स्य निदेशालय के पोर्टल पर करें आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार जिला और राज्य के अंदर जहां पर मछली उत्पादन बेहतर तरीके से हो रहा है लोगों को वहां ले जाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए आपको शुल्क नहीं देना होगा. यहां तक की आपको वहां आने जाने से लेकर रहने और खाने-पीने तक की व्यवस्था मत्स्य विभाग की ओर से की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
हर बैच में 30-30 लोग होंगे शामिल
इच्छुक उम्मीदवारों को मत्स्य निदेशालय के पोर्टल पर आवेदन करने होगा. वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान जिले के अंदर, राज्य के अंदर और राज्य के बाहर प्रशिक्षण के लिए 8 बैच को भेजने की तैयारी है. हर बैच में 30-30 लोगों को शामिल किया जाएगा.
किसानों को फार्म पर ले जाकर मिलेगा प्रशिक्षण
बता दें कि जिले में बहुत सारे ऐसे किसान हैं, जो अभी बड़े पैमाने पर मछली पालन कर रहे हैं. तीन जगहों पर मत्स्य बीज तैयार करने के लिए हेचरी भी तैयार किया गया है. जिले के अंदर ऐसे ही किसानों को फार्म पर ले जाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही मछली पालन के दौरान किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसकी भी जानकारी दी जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सहायता को तैयार विभाग
मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में जिले में बड़ी संख्या में युवा मछली पालन से जुड़े हैं. इन दिनों मछली पालन स्वरोजगार का बेहतर जरिया बनता जा रहा है. इसके लिए विभाग की तरफ से भी कई तरह की सहायता दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में इस जिले में गाड़ी चलाते समय हो जाएं सावधान, अगर ऐसा किया तो कटेगा चालान
