बिहार में एक जिले से दूसरे जिले में अब नहीं होगी इंट्री, सभी सीमाएं सील, छोटी गाड़ियों के आवागमन पर भी लगी रोक

बिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ झारखंड और यूपी को जोड़नेवाले सभी रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस अब एक जिले से दूसरे जिले में भी नहीं जाने दे रही है. इमरजेंसी सेवा के वाहन, फल, दवा, सब्जी के वाहनों के अलावा सभी प्रकार के वाहनों और लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी गयी है.

By Kaushal Kishor | March 30, 2020 11:37 PM

पटना : बिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ झारखंड और यूपी को जोड़नेवाले सभी रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस अब एक जिले से दूसरे जिले में भी नहीं जाने दे रही है. इमरजेंसी सेवा के वाहन, फल, दवा, सब्जी के वाहनों के अलावा सभी प्रकार के वाहनों और लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी गयी है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि बॉर्डर पर बहुत सारे लोग आ गये थे. बॉर्डर पर उनको रखने में असुविधा हो रही थी, तो सरकार के आदेश होने पर उन्हें उनके गृह जिलों में पहुंचा दिया गया है. वे अपने गांव के स्कूल या अन्य जगह पर बने क्वारेंटाइन में रहेंगे. लोगों से अपील है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों को समझाएं कि कहीं नहीं निकलना है.

पुलिस को आदेश दिये गये हैं कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड को जोड़नेवाले संपर्क मार्गों पर भी चौकसी रखी जाये. ऐसा ना हो कि प्रमुख मार्गों पर पहरा देख कर लोग अन्य छोटे संपर्क मार्ग के जरिये घुसपैठ कर लें.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार से यूपी के गाजीपुर को जानेवाले प्रमुख मार्गों देवल, कर्मनाशा पुल और बारा कर्मनाशा पुल पर अपनी-अपनी सीमा में दोनों राज्यों की पुलिस तैनात है. वहां बैरिकेडिंग करते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. गाजीपुर से सटे थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. भागलपुर जिले की सीमा से सटे झारखंड के गोड्डा बॉर्डर सीमाबंदी को सख्ती से लागू है. नदी मार्गों पर भी नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version