चिराग पासवान ने बेचे विधानसभा चुनाव के टिकट!, लोजपा के बागी नेताओं ने लगाए कई गंभीर आरोप

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बेचने का आरोप लगाया गया है. लोजपा के बागी नेता केशव सिंह, रामनाथ रमण, कौशल किशोर सिंह और दीनानाथ क्रांति की ओर से धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराने की बात कही है.

By Prabhat Khabar | February 14, 2021 8:23 AM

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बेचने का आरोप लगाया गया है. लोजपा के बागी नेता केशव सिंह, रामनाथ रमण, कौशल किशोर सिंह और दीनानाथ क्रांति की ओर से धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराने की बात कही है.

शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी का केशव सिंह ने कहा कि चिराग पासवान ने ठगी के लिए पूरे बिहार में बीते वर्ष फरवरी में 25 हजार प्राथमिक सदस्य एवं दो लाख विज्ञापन के लिए पैसा जमा करने का अभियान चलाया था. लोजपा की ओर से कहा गया कि पार्टी उन्हीं को विधानसभा का टिकट देगी जो इस मानक को पूरा करेंगे. झूठ का सहारा लेकर 94 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ताओं से सदस्यता व विज्ञापन के नाम पर ठगी की गयी.

उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को जदयू के कर्पूरी सभागार में बागी नेता जदयू नेताओं के साथ मिलन समारोह का आयोजन करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरसीपी सिंह व अध्यक्षता जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा करेंगे.

Also Read: बाढ़ से हुए नुकसान की भरपायी के लिए बिहार को केंद्र से मिली 1255 करोड़ की सहायता राशि, गृह मंत्री अमित शाह ने दी मंजूरी

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version