हल्की बारिश से नगर परिषद प्रशासन की पोल खुली
patna news: दानापुर. मॉनसून की पहली हल्की बारिश से छावनी व नगर परिषद प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी.
दानापुर. मॉनसून की पहली हल्की बारिश से छावनी व नगर परिषद प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. शुक्रवार को हुई हल्की बारिश से नगर की स्थिति नारकीय बन गयी. लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली. हल्की बारिश से नगर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर जल जमाव व कीचड़ से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. जल जमाव होने से छावनी परिषद क्षेत्र के लाल कोठी, मार्शल बाजार रोड, पीपा पुल मार्ग, बस पड़ाव, पेठिया बाजार, सब्जी मंडी, आनंद बाजार समेत आदि जगहों पर जल जमाव व कीचड़ से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं नगर पर्षद क्षेत्र के सुल्तानपुर मठपर, न्यू प्रगति नगर, बालाजी नगर, चित्रकूट नगर, बैंक कॉलोनी, पंचशील नगर, पूर्वी गोला रोड, बिस्कुट फैक्टरी रोड, ऊर्जा नगर, रंजन पथ समेत आदि मुहल्ले में जल जमाव होने से झील सा नजारा दिखने लगा है. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि युद्ध स्तर पर नाला उड़ाही की जा रहा है.
जलजमाव नहीं हो, कार्य करेगी क्विक रिस्पांस टीम
पटना सिटी. बारिश में जलजमाव नहीं हो, इसको लेकर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया. गठित टीम जलजमाव की सूचना मिलते ही वहां पर पहुंच कर पानी निकासी करेगी. पटना नगर निगम पटना सिटी अंचल के इओ आशुतोष कुमार ने बताया कि अंचल में पड़ने वाले आठ वार्ड के लिए दो क्यूआरटी टीम बनी है. जलजमाव की समस्या नहीं होगी. इसको लेकर तैयारी की गयी है. नियंत्रण कक्ष भी कार्य करेगा. अजीमाबाद अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि अंचल में 12 वार्ड हैं. इसके लिए तीन क्यूआरटी टीम बनायी गयी है. इतना ही नहीं बरसात के दिनों में डेंगू की बीमारी भी फैलती है. इसको लेकर एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
