Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले में सबसे पहले पूरा होगा जमीन सर्वे का काम, 207 गांवों का रिकॉर्ड तैयार

Bihar Land Survey: शेखपुरा बिहार का पहला जिला होगा जहां सबसे पहले जमीन सर्वेक्षण का काम पूरा हो जाएगा. यहां 284 गांवों में से 207 गांवों का अंतिम अधिकार अभिलेख प्रकाशित हो चुका है.

By Anand Shekhar | February 28, 2025 6:00 PM

Bihar Land Survey: बिहार के सभी जिलों में भूमि सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है. इनमें से शेखपुरा जिला राज्य का ऐसा जिला बनने जा रहा है, जहां सबसे पहले भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हो जाएगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुसार इस जिले में दो महीने के अंदर सर्वेक्षण का काम पूरा हो जाने की संभावना है. यहां प्रशासन की सक्रियता और आधुनिक तकनीक की बदौलत 284 गांवों में से 207 गांवों का अंतिम अधिकार अभिलेख (Final Land Record) प्रकाशित हो चुका है.

बेगूसराय का शमाहो प्रखंड भी आगे

शेखपुरा जिले के साथ-साथ बेगूसराय के शमाहो प्रखंड में भी भूमि सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है. यहां 56 मौजा में से 50 मौजा में भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है. यहां भी नए दस्तावेजों के आधार पर जल्द ही काम होगा. वहीं, विभाग ने उन जगहों के लोगों को सलाह दी है जहां अभी तक सर्वेक्षण का काम नहीं हुआ है कि वे अपने कैंप प्रभारी या जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी से संपर्क करें.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

सभी प्रमंडलों में अलग सर्वर से काम शुरू

इधर, भूमि सर्वेक्षण के काम में तेजी लाने के लिए राज्य के सभी 9 प्रमंडलों में अलग-अलग सर्वर काम करने लगे हैं. इससे जहां भी दस्तावेजों के भंडारण की समस्या थी, वह खत्म हो गई है. अब किसानों को सर्वेक्षण निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर अपनी वंशावली और स्वघोषणा अपलोड करने में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही सर्वर में कोई दिक्कत होने पर तकनीशियन को तुरंत उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया में की गयी ‘डायरिया से डर नहीं’ अभियान की शुरूआत