लालू यादव के दिल में अभी भी है नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर? चिराग पासवान पर राजद सुप्रीमो ने कही ये बात

lalu prasad yadav rjd told nitish kumar cm: लालू यादव ने चिराग पासवान को लेकर कहा, 'वो बिहार का नेता बन चुका है, सभी लोग उसके समर्थन में गोलबंद हो चुके हैं और मैं चाहता हूं कि चिराग और तेजस्वी साथ आएं.'

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 3:39 PM

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. शरद यादव से मुलाकात के बाद जब पत्रकारों ने लालू यादव से पूछा कि क्या अभी भी आपके दिल में नीतीश कुमार के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है? इसपर उन्होंने कहा कि बात बनती और बिगड़ती है, लेकिन यह भी ठीक है कि हम दोनों लोग पहले साथ-साथ रह चुके हैं.

राजद सुप्रीमो ने नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल को लेकर कहा कि यह तो नरेंद्र मोदी को सोचना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी के लोग 10 साल तक वैकेंसी नहीं बोल ही चुके हैं. लालू यादव ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर कहा, ‘वो बिहार का नेता बन चुका है, सभी लोग उसके समर्थन में गोलबंद हो चुके हैं और मैं चाहता हूं कि चिराग और तेजस्वी साथ आएं.’

लालू यादव ने आगे कहा कि बिहार में हमें हराया गया. विधानसभा चुनाव के दौरान मेरे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)) ने सत्ताधारी गठबंधन से जमकर लड़ा, लेकिन कुछ जगहों पर हमें 10-15 वोटों से हराया गया. बताते चलें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बाद राजद सुप्रीमो आज दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव से मिलने पहुंचे थे. लालू यादव के साथ मुलाकात में मीसा भारती और प्रेमचंद्र गुप्ता भी थे.

दिग्गज नेताओं से लालू की मुलाकात जारी– सियासी गलियारों की चर्चा की माने तो, लालू यादव आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के में सबको एकजुट करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में लालू यादव लगातार देश के दिग्गज नेताओं से मिल रहे हैं. लालू अब तक शरद पवार, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और अखिलेश प्रसाद सिंह से मिल चुके हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version