संजय यादव और रमीज की अय्याशी वाली तस्वीरें वायरल, महंगे होटल, लग्जरी यॉट और विदेशी पब्स में मनाते हैं छुट्टियां
Lalu Family Controversy: बिहार चुनाव में हार के बाद लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है. इस बीच अब तेजस्वी यादव के दो करीबी संजय यादव और रमीज की विदेशी यात्राओं और शाही लाइफस्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
Lalu Family Controversy: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में विवाद गहराते जा रहा है. रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार छोड़ दिया है. इसके साथ ही संजय यादव और रमीज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर रमीज और संजय की विदेशी यात्राओं और शाही ठाठ-बाट वाली लाइफस्टाइल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
रोहिणी आचार्य ने रविवार को परिवार और पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए दावा किया कि उनसे मारपीट तक की गई और चप्पल उठाकर धमकाया गया. उन्होंने सीधे संजय यादव और रमीज पर माहौल बिगाड़ने, राजनीति में हस्तक्षेप करने और तेजस्वी यादव को भटका देने का आरोप लगाया. रोहिणी का कहना है कि पार्टी में ऐसे लोग एक्टिव हैं. जो परिवार को तोड़ने और राजनीतिक नुकसान कराने में लगे हुए हैं.
वायरल तस्वीरों से सियासी खलबली
रोहिणी के आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर संजय यादव और रमीज की विदेश यात्राओं की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें वे महंगे होटल, लग्जरी यॉट और विदेशी पब्स में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों के सामने आते ही सवाल उठने लगे हैं कि इतनी विलासिता और महंगी यात्राओं जिनकी खर्च लाखों-करोड़ों में होती है. इतना पैसा आखिर आता कहां से है?
प्राइवेट जेट और यॉट की चर्चा
विशेष सूत्रों का दावा है कि संजय यादव और रमीज अक्सर प्राइवेट जेट से यात्रा करते हैं. विदेशी बीचों पर छुट्टियां मनाते हैं और सात सितारा होटलों में ठहरते हैं. इतना ही नहीं, कई बार ये लोग प्राइवेट यॉट भी बुक करते हैं और अपने प्राइवेट कर्मचारी तक को विदेश यात्रा में साथ ले जाते हैं. जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं. वायरल तस्वीरों पर लोग यही सवाल कर रहे हैं कि इतना पैसा इनलोगों के पास आता कहां से है.
